नवाब ब्रांड है समाजवादी पार्टी की पहचान :योगी
>लाल इमली के पुनरुद्धार के लिए सरकार जल्द देगी बड़ा पैकेज
>सी एम ने 725 करोड़ की 442 परियोजनाओं का किया शिलान्यास व लोकार्पण,8087 युवाओं को दिए टैबलेट ब स्मार्ट फोनKanpur। मुख्यमंत्री yogi आदित्य नाथ ने Gic ग्राउंड में सौगातों की बारिश करते हुए Sisamau विधानसभा उपचुनाव का बिगुल फूंक दिया।उन्होंने कहा की नौजवानों के सपनो को उड़ान देने के लिए यहां 50 कम्पनियों द्वारा रोजगार और लोन मेला लगाया गया ।मुख्यमंत्री ने Sp पर तंज कसते हुए कहा की समाजवादी पार्टी के कारनामो को आप जान रहे है,गुंडागर्दी अराजकता इनकी पहचान थी,इनके समय मे जो होता था सब जानता है,इनका चेहरा अंदर से कुछ और बाहर से कुछ और है ।दंगे कैसे भड़काए जाते हैं इन्होंने महामहिम राष्ट्रपति के दौरे के दिन इनके विधायक ने कर के दिखाया,आज वो सजा भोग रहा है।समाजवादी पार्टी को जब भी मौका मिलता है वहअपना चरित्र दिखा देती है।अयोध्या में इस पार्टी के नेता ने निषाद समुदाय की बेटी के साथ जो किया,सबने देखा,लखनऊ में आपने देखा इनके गुंडे कैसे एक बाप बेटी के साथ दुर्व्यवहार करते हैं।इनका तीसरा मॉडल कन्नौज में देखने को मिला,इनका नवाब ब्रांड समाजवादी पार्टी की पहचान है।ये लोग बहुत बेशर्मी के साथ बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ करते है।इनकी लाल टोपी काले कारनामो के लिए जाने जाती है।जो युवाओ के भविष्य के साथ खिलवाड़ करेगा उसको सीधे जेल मिलेगी, आज कार्रवाई हो रही है।उन्होंने कहा की आज नौजवान के हाथ को काम चाहिए,पहले कोई यहां उद्यम लगाना नही चाहता था ।उन्होंने कहा की उत्तरप्रदेश में डबल इंजन की सरकार ने सुशासन दिया है।सरकार ने कानून व्यवस्था सुरक्षा दी। 2017 के पहले उत्तरप्रदेश अपनी पहचान खो चुका था,हर पर्व त्योहार से पहले दंगे होते थे,बहन बेटियों की इज्जत खतरे में रहती थी,यहां की पीड़ा मोदी जी ने समझा और आज साढ़े 7 वर्ष में प्रदेश ने लंबी दूरी तय की है।,आज विकास और सुसाशन कानून व्यवस्था का मॉडल उत्तरप्रदेश तय करता है।उन्होंने कहा की आते समय हमने लाल इमली इमारत को देखा,इमारत कांग्रेस के भ्रष्टाचार का स्मारक बन गया ,हमारी सरकार ने तय किया है की लाल इमली इमारत को एक पैकेज के साथ पुनरुद्धार किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष महाना ने 2017 से 2022 तक औद्योगिक विकास मंत्री रहते हुए यहां उद्योगों की स्थापना के लिए बेहतरीन कार्य किये।आज हमारे प्रदेश की कानून व्यवस्था के कारण ही 7 वर्ष बाद ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट करते है तो 40 लाख करोड़ के निवेश मिलते हैं।आने वाले समय मे आप लिख कर ले लीजिए नौजवानों को 2 लाख सरकारी नौकरी देने जा रहे हैं।
https://www.parpanch.com/sp-mlas-house-inspected-before-cms-arrival/?swcfpc=1