Kanpur। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक तरफ जहा GIC मैदान में Sisamauउपचुनाव का बिगुल फूंकेंगे, वहीं साउथ सिटी में भी आकर अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे।Cm योगी के प्रस्तावित कार्यक्रम बताया जा रहा है की वह जीआईसी में सभा करने के बाद गोविंदपुरी स्टेशन आएंगे, यहां पर वह सिख श्रद्धालुओं के लिए चली स्पेशल तीर्थ यात्रा ट्रेन में कुछ देर समय बिताएंगे।यहां पर पालकी साहब में विराजमान श्री गुरू ग्रंथ साहिब के सीएम योगी आदित्यनाथ दर्शन करने साथ ही पंज प्यारों को सिरोपा भेंटकर सम्मान करेंगे. सीएम योगी के अचानक से आए इस कार्यक्रम के बाद प्रशासनिक और पुलिस अफसरों की अचानक साउथ सिटी में गतिविधियां तेज हो गईं ।बताया जा रहा है कि सुबह पुलिस कमिश्नर ने सीएम योगी के रूट के साथ गोविंदपुरी स्टेशन का भी निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
गुरूद्वारा बाबा नामदेव के अध्यक्ष सरदार नीतू सिंह ने बताया कि सिखों की एक स्पेशल तीर्थ यात्रा ट्रेन चली है, जिसमें 1300 यात्री सवार हैं. इस ट्रेन में पालकी साहब में श्री गुरू ग्रंथ साहिब विराजमान हैं. इसके अलावा गुरू नानक देव के समय से चले आ रहे तीन खानदानी घोड़े भी हैं। उन्होंने बताया कि सीएम योगी दोपहर में एक बजकर 20 मिनट पर गोविंदपुरी स्टेशन आएंगे. वह यहां पर ट्रेन मेें पालकी साहब में विराजमान श्री गुरू ग्रंथ साहिब के समक्ष मत्था टेकेंगे और पंज प्यारों को सिरोपा देकर सम्मानित करेंगे।
उन्होंने बताया कि यह ट्रेन महाराष्ट्र के नामदेव साहिब, बिहार में पटना साहिब जा चुकी है. यहां से दिल्ली होकर यह ट्रेन पंजाब के तीन तख्तों में जाएगी।इसके अलावा सीएम योगी के सामने सिख संगत गोविंदपुरी स्टेशन का नाम श्री गुरू गोविंद सिंह के नाम पर करने की मांग करेगी।