Coach संदीप कुमार के 8 तीरंदाज राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए आज होंगे रवाना

कानपुर। Coach संदीप कुमार के 8 तीरंदाज कोलकाता के हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल में 4 सितंबर से शुरू हो रही सीआईएससीई की राष्ट्रीय स्कूल तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए आज रवाना होंगे।

यह सभी खिलाड़ी जिला तीरंदाजी संघ से सम्बद्ध यूथ आर्चरी ऐकेडमी किदवई नगर कानपुर में संदीप कुमार, दीपक शर्मा व फागो महातो की देख रेख में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। इन खिलाड़ियों में अन्डर-14 के इन्डियन राउन्ड वर्ग में मर्सी मेमोरियल स्कूल की कनिषा दुग्गल व विधुराज केशरवानी। अन्डर-14 रिर्कव वर्ग में मदर टेरसा स्कूल किदवई नगर की गौरी भदौरिया व स्वराज्य इण्डिया पब्लिक स्कूल के काव्य तिवारी। अन्डर-17 के इण्डियन राउण्ड वर्ग में सेंट थाँमस स्कूल किदवई नगर की रतनम दीक्षित, रितिका सिंह व वीरेन्द्र स्वरूप पब्लिक स्कूल गोविन्द नगर के अरनव कुमार तथा अन्डर-19 के इन्डियन राउन्ड बालिका वर्ग में सेंट थाँमस स्कूल किदवई नगर की विदुषी शुक्ला शामिल हैं।

#Coach

Share
  • Related Posts

    ग्रीन थीम पर खेला जाएगा Ind-Ban Test, होगा प्लास्टिक फ्री

    कानपुर। Ind-Ban का टेस्ट मैच इस बार ग्रीन थीम पर आयोजित होगा। यानी इस बार मैच में प्लास्टिक का इस्तमाल बिलकुल नहीं होगा। वेन्यू…

    Share

    India-Bangaldesh Test: कल शाम पांच बजे से मिलने लगेंगे टिकट, रेट लिस्ट जारी

    कानपुर। India-Bangaldesh के बीच 27 सितम्बर से ग्रीनपार्क में होने वाले टेस्ट मैच के टिकट 17 सितम्बर को सायं पांच बजे से मिलना शुरू…

    Share

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *