Kanpur। Police आयुक्त के द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में Colonelganj पुलिस को मिली एक और सफलता ।प्रभारी निरीक्षक रविंद्र श्रीवास्तव के निर्देशन में चुन्नीगंज चौकी प्रभारी पंकज कुमार ने फरार वांछित 25000 का इनामी अभियुक्त किया गिरफ्तार,अभियुक्त नरेश कुमार सोनकर पुत्र उमा चंद्र सोनकर विजयनगर निवासी उम्र 48 साल को सर्विलांस व सीसीटीवी की मदद से घंटाघर के सेंट्रल स्टेशन पास से गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार करने वाली टीम में मुख्य रूप से प्रभारी निरीक्षक रवींद्र श्रीवास्तव चौकी प्रभारी चुन्नीगंज पंकज कुमार यूटी अनुभव कुमार कांस्टेबल शिवकुमार कांस्टेबल प्रदीप सिंह का अहम योगदान रहा।
https://www.parpanch.com/state-boxing-md-shafaat-abbas-of-cambridge-high-school-won-silver-medal/