Kanpur Green park: टीम इंडिया के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने ग्रीनपार्क पहंचुे Superfan जैसे ही पहुंचे, उनके साथ सेल्फी लेने वालों की होड़ मची रही। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के फैन सुधीर चौधरी, महेंद्र सिंह धोनी के फैंन रामबाबू, रोहित शर्मा के जीतेंद्र भारत-बंगलादेश का मैच देखने तिरंगा लेकर विशेष रूप में पहुंचे। उनके साथ सेल्फी लेने वालों की भीड़ रही, हर कोई इनके साथ सेल्फी को अपने मोबाइल में लेकर इस खास पल को यादगार बनने में दिखा
अपने स्टार क्रिकेटरों की झलक पाने को उत्साहित दिखे दर्शक
टेस्ट मैच के लिए जैसे ही भारतीय व बांग्लादेश की टीमें होटल लैंडमार्क से ग्रीनपार्क स्टेडियम के लिए निकली, तो उनके चाहने वालों का हूजुम उमड़ पड़ा। अपने मनपंसदीदा क्रिकेटरों की एक झलक पाने और उनको मोबाइल में कैद करने के लिए लैंडमार्क से लेकर ग्रीनपार्क चौराहे तक भारी भीड जमा रही।