Kanpur।ब्लाक संसाधन केन्द्र कल्याणपुर के सभागार में चल रही चार दिवसीय FLN प्रशिक्षण का शनिवार को समापन हुआ। प्रशिक्षण ले रहे अध्यापकों/ शिक्षा मित्रों को भाषा शिक्षण की योजना और रणनीतियों की समझ के साथ साथ गणित विषय को बच्चो के लिए आनंद दाई बनाने के लिए सन्दर्भदाताओं एआरपी प्रिया आनंद,माधुरी दीक्षित,कुंवर प्रशांत सिंह,लाल सिंह पाल,देवेश कटियार के द्वारा बहुत ही रोचक तरीके बताए गए। प्रशिक्षण के दौरान बहुत ही उत्साहवर्धक गतिविधियां कराई गयी जो विद्यालय में बच्चो के गुणवत्ता संवर्धन में सहायक होंगी। खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार सिंह ने कहा कि बच्चों को बेहतर शिक्षा देने में यह प्रशिक्षण शिक्षकों के लिए काफी उपयोगी साबित होगा। आह्वान किया कि बच्चों में मूलभूत दक्षता को प्राप्त करने के लिए जो गतिविधि आवश्यक है, वह कराएं। अपने स्तर पर नवाचार करते हुए बच्चों को सिखाने का प्रयास करें। शिक्षकों को प्रोजेक्टर के माध्यम से आधारभूत साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के अलावा सामाजिक, भावनात्मक व लैंगिक समानता, भाषा हिंदी-अंग्रेजी, गणित में संख्यात्मक ज्ञान, आंकलन आदि विषयों पर जानकारी दी गई।इस अवसर पर बृजनंदन अभिषेक सिंह प्रभात रेशमा शिवांगी प्रीति शुक्ला रामू मनोज आदि उपस्थित रहे।
https://www.parpanch.com/agm-will-be-held-after-the-green-park-match-upca-secretary/?swcfpc=1