नए मकानों को टैक्स के दायरे में लाने की मांग
Kanpur।नगर निगम की ओर से गृहकर में की गई वृद्धि को लेकर शहर कांग्रेस कमेटी ने नगर आयुक्त को ज्ञापन दिया।नगर आयुक्त को ज्ञापन देने पहुंचे जिला अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी ने बताया कि नगर निगम की ओर से बेतहाशा गृहकर की वृद्धि की गई है जो की कानपुर की जनता के साथ अन्याय है,,, गृहकर वृद्धि के साथ-साथ पिछले दो सालों से बकाया गृहकर के बिल भेज कर वसूली की जा रही है जो पूरी तरह से गलत है। उन्होंने कहा कि गृहकर को लेकर नगर निगम की ओर से सर्वे होना चाहिए और प्रत्येक मकान से गृह कर की वसूली हो तभी राजस्व के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।उन्होंने कहा कि जो ईमानदारी से टैक्स दे रहे हैं, उन्हीं पर और ज्यादा टैक्स लगाया जा रहा है जबकि तमाम नए मकान ऐसे हैं।जोकि टैक्स के दायरे से बाहर चल रहे हैं।इसके अलावा, बारिश के बाद शहर में हुई गड्ढों को लेकर भी शहर कांग्रेस कमेटी के लोगों ने आवाज उठाई उन्होंने कहा कि जिस तरह से केस्को की ओर से हो रही अंडरग्राउंड वायरिंग के बाद सड़क निर्माण नहीं हो रहे हैं इसको लेकर कई हादसे सामने भी आ चुके हैं,, बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं हुई है,, उन्होंने जल्द से जल्द समस्याओं के निस्तारण की मांग की ।
https://www.parpanch.com/uttar-pradesh-becomes-overall-champion-in-khelo-india-cycling/?swcfpc=1