Kanpur में फिर ट्रेन पलटाने की साजिश,

 ट्रैक पर पड़ा मिला सिलेंडर

दिल्ली-हावड़ा रूट पर अंबियापुर रेलवे ट्रैक पर यह सिलेंडर रखा हुआ पाया गया।सामने से आ रही ट्रेन के लोको पायलट की सूझबूझ की वजह से बड़ा हादसा होते होते बचा

Kanpur देहात ।भारतीय रेल की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ जारी है और रेलों को बेपटरी करने की साजिश हर नए दिन सामने आ रही हैं।कानपुर में फ‍िर ऐसा देखने को मिला है, जहां दिल्ली-हावड़ा रूट पर फिर रेलवे ट्रैक पर आग बुझाने वाला सिलेंडर मिला है।गनीमत रही कि सामने से आ रही मालगाड़ी के लोको पायलट के अलर्ट रहने और समय पर इमरजेंसी ब्रेक लगा देने से फ‍िर एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई।इससे अफरा तफरी मच गई। मौके पर पहुंचे जीआरपी चौकी प्रभारी ने सिलेंडर कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की है। इटावा से कानपुर की ओर जा रही ईएस- 6 मालगाड़ी के चालक ने अंबियापुर स्टेशन के डाउन प्लेट फार्म के पास खंभानंबर 1070/18 के बीच रेल पटरी में एक अग्निशमन सिलेंडर पड़ा देखा। इस पर चालक न इसकी सूचना वाकी टाकी से स्टेशन मास्टर अंबियापुर नौशाद आलम को दी। जानकारी होते ही रेल कर्मियोंं में अफरा तफरी मच गई। स्टेशन मास्टर अंबियापुर ने इसकी सूचना तत्काल वरिष्ठ अफसरों के साथ ही जीआरपी झींझक को दी। इस पर जीआरपी चौकी प्रभारी झींझक अर्पित तिवारी व आरपीएफ थाना प्रभारी रजनीश राय व आरपीएफ चौकी प्रभारी रूरा खजानसिंह ने मौके पर पहुंचे तथा ट्रैक पर पड़े सिलेंडर को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की। जीआरपी चौकी प्रभारी झींझक ने बताया कि अग्निशमन सिलेंडर किसी ट्रेन से गिरने की संभावना जताई जा रही है। लेकिन अन्य सभी बिंदुओं पर भी छानबीन हो रही है।

#Kanpur

https://www.parpanch.com/green-park-hundreds-of-people-reached-upca-office-for-ticket-refund-money-ruckus-refund-will-be-done-from-4-to-6/

Share

Akash Chaudhary

Related Posts

नहीं थम रहे Rape के मामले, अब औरैया में मासूम से दरिंदगी, आरोपी गिरफ्तार

Kanpur DEHAT। देश में आए दिन Rape के मामले सामने आ रहे हैं। मासूमों को दरिंदे अपनी हवस का शिकार बना रहे हैं। पश्चिम…

Share

Bidhnu में प्रेमी युगल के शव मिलने से मचा हड़कंप

पेड़ पर लटका मिला युवक का शव ,कुछ दूर पर पड़ा था शादीशुदा प्रेमिका का शव Kanpur । Bidhnu में प्रेम- प्रेमिका की संदिग्ध…

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *