परिषद जिलाध्यक्ष ने फिर उठाई 8वाँ वेतन आयोग पुरानी Pension लागू करने की मांग

Kanpur। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की बैठक गोविंद नगर स्थित BSA कार्यालय में परिषद जिलाध्यक्ष राजा भरत अवस्थी की अध्यक्षता में आयोजित हुई।परिषद जिलाध्यक्ष ने बताया कि वर्ष 2005 से बंद की Old pension तत्काल बहाल की जाए।पेंशन हमारे बुढ़ापे का सहारा होता है।उन्होंने बताया कि सातवां वेतन आयोग का गठन 2013 में एवं 2016 लागू किया गया कि भांति आठवां वेतन(Eighth Salary)आयोग का गठन 2023 में हो जाना चाहिए था। लेकिन अभी तक आठवां वेतन आयोग का गठन न किए जाने से पूरे देश के केंद्रीय/अधिकारियों कर्मचारियों शिक्षकों व पेंशनर्स में आक्रोश व्याप्त है। जबकि महंगाई दिनों दिन बढ़ती जा रही है।अधिकतर पदाधिकारियों की ओर से कर्मचारियों के हित मे के मद्देनजर पुरानी पेंशन बहाल किए जाने की मांग की। बैठक में वेतन विसंगतियों पर भी चर्चा की गई।बैठक का संचालन मन्त्री इं.कोमल सिंह किया।इस मौके पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणधीर सिंह,चेयरमैन साहब सरताज, उपाध्यक्ष सुखेंद्र यादव,परवेज़ आलम, कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र अवस्थी, नवीन राठौर,संजीव पाल आदि उपस्थिति रहें।

#pension

 

https://www.parpanch.com/kathak-dance-workshop-concluded-in-jay-narayan-vidya-mandir-inter-college-children-showed-enthusiasm/?swcfpc=1

Share

Akash Chaudhary

Related Posts

Fire brigade अधिकारियों और कर्मियों को किया सम्मानित

Kanpur।अग्निशमन विभाग द्वारा जाजमऊ, फजलगंज में उद्योगों में आग लगने की घटना में उत्कृष्ट कार्य करते हुए क्षेत्रीय संपदा, नागरिकों की एवं उनके जानमाल…

Share

Desh की प्रगति में अपनी भागीदारी दर्ज कराएं युवा : कुलपति

>130 छात्र छात्राओं को वितरित किए गए टेबलेट Kanpur।चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (csa)के कैलाश भवन प्रेक्षागृह में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना…

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *