Kanpur। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की बैठक गोविंद नगर स्थित BSA कार्यालय में परिषद जिलाध्यक्ष राजा भरत अवस्थी की अध्यक्षता में आयोजित हुई।परिषद जिलाध्यक्ष ने बताया कि वर्ष 2005 से बंद की Old pension तत्काल बहाल की जाए।पेंशन हमारे बुढ़ापे का सहारा होता है।उन्होंने बताया कि सातवां वेतन आयोग का गठन 2013 में एवं 2016 लागू किया गया कि भांति आठवां वेतन(Eighth Salary)आयोग का गठन 2023 में हो जाना चाहिए था। लेकिन अभी तक आठवां वेतन आयोग का गठन न किए जाने से पूरे देश के केंद्रीय/अधिकारियों कर्मचारियों शिक्षकों व पेंशनर्स में आक्रोश व्याप्त है। जबकि महंगाई दिनों दिन बढ़ती जा रही है।अधिकतर पदाधिकारियों की ओर से कर्मचारियों के हित मे के मद्देनजर पुरानी पेंशन बहाल किए जाने की मांग की। बैठक में वेतन विसंगतियों पर भी चर्चा की गई।बैठक का संचालन मन्त्री इं.कोमल सिंह किया।इस मौके पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणधीर सिंह,चेयरमैन साहब सरताज, उपाध्यक्ष सुखेंद्र यादव,परवेज़ आलम, कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र अवस्थी, नवीन राठौर,संजीव पाल आदि उपस्थिति रहें।