Human health के लिए लाभकारी है करौंदा

kanpur। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित कृषि विज्ञान केंद्र दिलीप नगर की गृह वैज्ञानिक डॉ निमिषा अवस्थी ने बताया कि करोंदा Human health के लिए अत्यंत लाभकारी है उन्होंने कहा की करौंदा एक झाड़ीनुमा पोधा होता है। करोंदे का प्रयोग अचार और सब्ज़ी बनाने में किया जाता है। इसका पोधा बीज से अगस्त या सितम्बर में 1.5 मीटर की दूरी पर लगाया जाता है इसका स्वाद खट्टा होता है स्वभाव से ये गर्म तासीर का होता है पके हुए करोंदे खाने में बहुत अच्छे लगते है करोंदा भूख को बढ़ाता है। और पित्त को शांत करता है यह हृदय के लिए लाभकारी होता है करोंदे खाने से रोगप्रतिरोधक क्षमता बड़ती है ।कैल्सीयम होने के कारण यह दांतों के लिए लाभकारी होता है यह मुख को स्वस्थ रखता है इसको खाने से बजन कम होता है तथा हड्डियों को मज़बूती एवं चमकती त्वचा, मुँहासे की रोकथाम, बालों का बडना आदि करोंदा पोषक तत्वों से भरपूर होता है इसमें प्रोटीन 1.1 से 2.2, विटामिन सी 1.6 से 17.9 मिलीग्राम प्रति 100 ग्राम, लोहा तत्व 39.1 मिलीग्राम प्रति 100 ग्राम, कैल्सीयम 21मिलीग्राम प्रति 100ग्राम, फ़ास्फोरस 38 मिलीग्राम प्रति 100ग्राम पाया जाता है।इसलिए ये स्वस्थ प्रतिरक्षा का निर्माण करता है ओर शरीर को रोगों से लड़ने की शक्ति प्रदान करता है साथ ही इसमें मोजूद लोहा हिमोगलोविन की कमी नही होने देता है एस प्रकार से करोंदा हमारे शरीर के लिए अति लाभदायक होता है ।

https://www.parpanch.com/safety-of-every-hindu-is-our-aim/?swcfpc=1

Share

Abhay Singh

Related Posts

अपने ही वायरस की चपेट में China

New Delhi। China में एक नया वायरस मिला है। ये किलनी यानी टिक के काटने से फैलता है। डरने वाली बात ये है कि…

Share

श्री राणी सती दादी Family मंगल ने हैलट को दिया दो व्हील चेयर, चार स्ट्रेचर

Kanpur । जनसेवा हेतु दृढ़ संकल्पित दादी Family, का दिन-25 जनसेवा हैलट हास्पिटल सेवा रजत जयन्ती वर्ष के अट्ठारहवां दिवस पर श्री राणी सती…

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *