कानपुर। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश की मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय खेल सप्ताह 26 से 31 अगस्त तक ग्रीनपार्क स्टेडियम में मनाया जा रहा है। सोमवार को Cricket प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
पहले मैच में ग्रीनपार्क ए ने ग्रीनपार्क बी को पांच विकेट से मात दी। दूसरे मैच में ग्रीनपार्क सी ने ग्रीनपार्क डी को 67 रन से पराजित किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व रणजी खिलाड़ी व यूपी क्रिकेट एसोसिएशन के जूनियर चयन समिति के सदस्य कमलकांत कनौजिया ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
ग्रीनपार्क स्टेडियम में पहले मैच में ग्रीनपार्क बी की पूरी टीम 20 ओवर में 63 रन पर ऑलआउट हो गई। जिसमें अरविंद ने 14 रन बनाए, तो गेंदबाजी में ग्रीनपार्क ए से हैदरअली ने दो को आउट किया। जवाब में ग्रीनपार्क ए ने 18.5 ओवर में पांच विकेट पर 64 रन बनाकर मैच जीता। जीत में पार्थ ने 16 रन बनाए, तो गेंदबाजी में ग्रीनपार्क बी से अब्दुल ने दो को आउट किया। ग्रीनपार्क स्टेडियम में दूसरे मैच में ग्रीनपार्क सी ने 18 ओवर में 140 रन बनाए। इसमें शोएब ने 36 रन बनाए, तो गेंदबाजी में ग्रीनपार्क डी से आर्यन ने तीन को आउट किया। जवाब में ग्रीनपार्क डी की पूरी टीम 15 ओवर में 73 रन पर ऑलआउट हो गई। इसमें आर्यन ने 21 रन जोड़े, तो गेंदबाजी में ग्रीनपार्क सी से सुधांशु ने तीन को आउट किया।