कानपुर। कानपुर सुपर प्रीमियर लीग सीजन- 14 Cricket टूर्नामेंट का आयोजन दो अक्टूबर से प्रारंभ होगा। इसमें सप्ताह के प्रत्येक शनिवार और रविवार को मुकाबले खेले जाएंगे। इस बार प्रतियोगिता में कुल 34 टीमें प्रतिभाग कर रहीं हैं। प्रत्येक टीम 16 लीग मैच खेलेगी। छह टीमों को चार ग्रुपों में बांटा गया है।
मंगलवार को हुई प्रेसवार्ता में आयोजक अमित जायसवाल ने बताया कि हर ग्रुप से दो टीमें आगे बढ़ेंगी, जिनके बीच क्वार्टर फाइनल खेला जाएगा। फिर यहीं से सेमीफाइनल और फाइनल के लिए टीमों को चुना जाएगा। इस बार प्रतियोगिता में विजेता टीम को 51 हजार रुपए और विजेता टीम को 31 हज़ार रुपए, सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों को 15-15 हजार रुपयों का पुरस्कार दिया जाएगा। प्रतियोगिता में प्रत्येक टीम में तीस साल दो खिलाड़ी, तीस से पैतीस के चार खिलाड़ी, पैतीस से चालीस साल के चार खिलाड़ी और चालीस साल से अधिक के दो खिलाड़ी शामिल होंगे। सभी मुकाबले 30 ओवर के खेले जाएंगे। प्रेसवार्ता में आशीष जौहरी, मोहित अग्रवाल, गोपाल सिंह, मो. अहमद, डॉ. दीपक श्रीवास्तव, डॉ. विनीत रस्तोगी, मुकेश कुमार समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।