कानपुर। बीसीसीआई की विजय मर्चेंट ट्राॅफी अंडर-16 Cricket प्रतियोगिता के लिए प्रदेश भर से आए खिलाड़ियों ने अंडर-16 यूपी टीम के लिए जोनल ट्रायल मैच में अपना दमखम दिखाया।
ट्रायल मैच कमला क्लब में खेला गया। इसमें खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी व विकेटकीपिंग में अपनी प्रतिभा की झलक दिखायी। इस इंटर जोनल ट्रायल मैच के आधार पर श्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन मुख्य ट्रायल के लिए किया जाएगा। मुख्य ट्रायल के बाद यूपी अंडर-16 टीम बनायी जाएगी।