CSJMU के कुलपति ने साई और खेल निदेशालय से की जिला Football संघ की शिकायत

  • Football लीग में CSJMU के छात्रों को नही खिला रहा था जिला संघ

कानपुर। जिला Football संघ द्वारा कानपुर विश्व विद्यालय (CSJMU) के खिलाड़ियों को डिस्ट्रिक लीग में नहीं खिलाने से नाराज कुलपति ने इसकी शिकायत साईं, खेल निदेशालय और फुटबॉल फेडरेशन से की है।

जिला Football लीग में CSJMU की टीम पंजीकृत तो है लेकिन वहां खेलने वाले खिलाड़ी विवि के छात्र नहीं है। इसको लेकर विवि के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने जिला फुटबाल एसोसिएशन के सचिव अजीत सिंह से वार्ता की। लेकिन, उचित जवाब न मिलने से नाराज कुलपति ने इस मामले की शिकायत स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया, प्रदेश के खेल-सचिव आलोक कुमार, स्पोर्ट्स डायरेक्टर डॉ. आरपी सिंह से शिकायत की है।

CSJMU में कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक लगातार खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा दे रहे हैं। विवि में Football के कोच खिलाड़ियों को प्रशिक्षण भी दे रहे हैं। मगर कानपुर में जिला फुटबाल एसोसिएशन की ओर से होने वाली प्रतियोगिताओं में सीएसजेएमयू के खिलाड़ियों को खेलने का मौका नहीं मिलता है। जबकि एसोसिएशन में सीएसजेएमयू क्लब पंजीकृत है। इसी मामले को लेकर कुलपति ने शिकायत की है।

एसोसिएशन के सचिव अजीत सिंह ने बताया कि सीएसजेएमयू क्लब पंजीकृत है, जिसके अध्यक्ष डॉ. आरपी सिंह हैं। जबकि विवि कुलपति ने इसी नाम से दूसरा क्लब बनाया है। एक ही नाम से दो क्लब प्रतियोगिता में कैसे खेल सकते हैं। इसलिए पूर्व वाले क्लब के अध्यक्ष डॉ. आरपी सिंह से नाम बदलने अन्यथा क्लब का पंजीकरण निरस्त करने की बात कही है। इसके बाद सीएसजेएमयू क्लब का पंजीकरण कर मान्यता दे दी जाएगी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार देर शाम कुलपति से वार्ता हुई है। एक या दो दिन में मिलकर मान्यता की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

https://www.parpanch.com/upca-india-bangladesh-test-match-will-be-organized-successfully/

Share

Related Posts

ग्रीन थीम पर खेला जाएगा Ind-Ban Test, होगा प्लास्टिक फ्री

कानपुर। Ind-Ban का टेस्ट मैच इस बार ग्रीन थीम पर आयोजित होगा। यानी इस बार मैच में प्लास्टिक का इस्तमाल बिलकुल नहीं होगा। वेन्यू…

Share

India-Bangaldesh Test: कल शाम पांच बजे से मिलने लगेंगे टिकट, रेट लिस्ट जारी

कानपुर। India-Bangaldesh के बीच 27 सितम्बर से ग्रीनपार्क में होने वाले टेस्ट मैच के टिकट 17 सितम्बर को सायं पांच बजे से मिलना शुरू…

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *