- Kanpur।घाटमपुर में Janmashtami पर्व अवसर पर ग्रामीणों ने दंगल का आयोजन किया।जिसमें आसपास गावों व दूरदराज शहरी व नगर क्षेत्र के नामी गरमी पहलवानों ने भी दंगल मे अपने दांव पेंच का प्रदर्शन कर जीत दर्ज कर ग्रामीणों द्वारा रख्खा गया पुरस्कार हांसिल किया।सोमवार को विकास खंड क्षेत्र के कुंवरपुर गांव मे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर गांव के भोलेनाथ शिव मंदिर परिसर मे दंगल का आयोजन किया गया।जिसमें ग्रामीणों ने सामूहिक रुप से दंगल मे विजेता पहलवान के लिए 11हजार रुपये का पुरस्कार रख्खा।दंगल मे बांबी कानपुर देहात से आये महेन्द्ल पहलवान व कानपुर शहर से आये राहुल पहलवान के बीच कुश्ती का जमकर मुकाबला हुआ और बांबी कानपुर देहात के महेन्द्र पहलवान ने कानपुर नगर के राहुल पहलवान को कई दांव पेंच से पटकनी देकर पुरस्कार हांसिल कर दंगल मे जीत दर्ज की।वहीं आसपास गावों से आफै कई पहलवानों ने भी कुश्तियों मे दांव पेंच का प्रदर्शन किया|इस दौरान गांव के बुजुर्ग पहलवानों को बराबरी पर छुड़ा कर दंगल की रेफरी करते रहे।दंगल मे गांव के अलावा आसपास गावों से आये युवा दर्शक भी मौजूद रहे।
https://www.parpanch.com/robinhood-army-celebrates-10th-anniversary-by-cutting-cake/?swcfpc=1