कानपुर। दो दिवसीय उत्तर प्रदेश Darts संघ के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता श्यामनगर स्थित एक एकेडमी में हुई। इसमें 80 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। चयनित खिलाड़ी वर्ल्ड रैंकिंग कॉस्मो डार्टस प्रतियोगिता में 27 से 29 सितंबर को मलेशिया में हिस्सा लेंगे।
Darts प्रतियोगिता का शुभारंभ समाजसेवी संजीव कुमार विमल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। एकल बालक वर्ग में लयोंन डार्ट टीम के आदित्य कुमार विजेता बनें व उपविजेता होम एक्स्प्रेस डार्ट टीम के ज्ञानेद्र नाग रहे। वही, बालिका वर्ग मे डार्ट ड्रीमर टीम की महिमा गौतम विजेता व अऋषि कुमार उपविजेता रहीं। दोनों विजेता खिलाडियो ने वर्ल्ड रैंकिंग मलेशिया के लिए अपना स्थान पक्का किया। प्रदर्शन के आधार पर भारतीय टीम के 16 खिलाडियो का दल वर्ल्ड डार्टस रैंकिंग कॉस्मो डार्टस मलेशिया में प्रतिभाग करेगा। टीम कैप्टन नागालैंड पुलिस के अन्तर राष्ट्रीय खिलाडी और डीएसपी लिमतोशी लोन्चर और महिला वर्ग में महिमा गौतम बनी है। टीम के खिलाड़ी एकल वर्ग में लीमा लोतशि लोचर, शैलेश कुमार, विक्टर योउम, आर्यन साहू, अनुस्मिता और आदित्य कुमार है।
Dartsटीम स्पर्धा में महिमा गौतम, नेहा, प्रियम कुमार, साइमंन कलियो, सौरभ नंदन।
Darts मास्टर वर्ग में बुराकुम्, गोविंद सिंह, तनिशा जहांगीर और निलोफ़र शामिल है।
Darts पैरा (दिव्यांग) वर्ग मे भारतीय दल मे एक मात्र खिलाडी महेंद्र प्रताप सिंह शामिल हैं।
टीम मैनेजर में इनक्टो सुमि (पुरुष) और महिला वर्ग मे शिवानी संत होंगी।
मलेशिया के लिए चयनित खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि व वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ. शैलेश कुमार ने शुभकामनाएं दी। इस मौके पर अध्यक्ष यूपी डार्टस संघ के राम सिसोदिया, गोपीनाथ साहू, संजीव कुमार विमल, अमन सचान, योगेश मौर्य, कुणाल यादव आदि मौजूद रहे।