Tuesday, October 15, 2024
No menu items!
HomeKanpur Newsपश्चिम बंगाल में Doctor कांड को लेकर भाजपाइयों व डॉक्टर का प्रदर्शन

पश्चिम बंगाल में Doctor कांड को लेकर भाजपाइयों व डॉक्टर का प्रदर्शन

  • मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंक दोषियों पर कार्यवाही की मांग
  • मुँह से हटाओ टेप वरना होते रहेंगे रेप जैसी तख्तियां लेकर प्रदर्शन

संवाददाताः अनुज मिश्रा
कानपुर। कोलकाता में Doctor की रेप कर हत्या के मामले में प्रदेश में लोगों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी क्रम में शनिवार को भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष प्रखर श्रीवास्तव की अगुवाई में डॉक्टर समेत व्यापारियों ने जमकर प्रदर्शन किया।

#Doctor

आक्रोशित लोग वी वांट जस्टिस , मुँह से हटाओ टेप वरना खत्म नहीं होंगे रेप जैसी तख्तियां लेकर लाल बंगला चकेरी चौकी से लेकर हरजिंदर नगर चौराहे पहुंचे। जहां उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही उनका पुतला दहन किया। भाजपा नेता प्रखर श्रीवास्तव व अंकित गुप्ता ने कहा कि कोलकाता में जिस तरह से महिला डॉक्टर के साथ जघन्य अपराध किया गया है। इसके बावजूद भी वहाँ की मुख्यमंत्री एक्शन लेने के बजाय चुप्पी साधे बैठी है। जबकि आरोपियों की गिरफ्तारी के बजाय उन्हें और छूट दे रही हैं। जो कि सरासर गलत है। यही हालत रहे तो पश्चिम बंगाल में ऐसी घटनाएं होती रहेंगी। जिससे देश शर्मशार होता रहेगा। प्रदर्शन में डॉ सुरेश जटारिया, डॉ अनुपम दीक्षित , डॉक्टर सुब्रतो भद्र, जीतू विश्वकर्मा , अनिल राय, उज्जवल गुप्ता, गौरव सिंह, लालू पाल, गोलू बाबा, सुभांकर लंबा समेत आदि लोग मौजूद रहे।

#Doctor

Share
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular