Unnao।ब्लॉक संसाधन केंद्र मियागंज में परिषदीय विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों की माह अगस्त 2024 की मासिक समीक्षा बैठक खंड शिक्षा अधिकारी मनींद्र कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक में बीईओ(Beo) मनींद्र कुमार ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि एक शिक्षित व्यक्ति समाज में हर जगह सम्मान पाता है और शिक्षा के द्वारा ही वह अपने परिवार,समाज एवं देश का नाम रोशन करता है, एक शिक्षक का समाज और देश के विकास में एक महत्वपूर्ण स्थान है। इसलिए हमारा लक्ष्य प्रत्येक बच्चे को शिक्षा से जोड़ते हुए आधारभूत शिक्षा में उसे निपुण बनाना है और इस लक्ष्य को हमें शत प्रतिशत प्राप्त करना है। विभागीय कार्यों में नवीन नामांकन,डीबीटी वेरिफिकेशन,कंपोजिट ग्रांट डीसी,एफ टाइम एंड मोशन के तहत डिजिटल पंजिकाओ के प्रभावी उपयोग,विद्यालय में शिक्षक संदर्शिकाओं के प्रयोग, इंस्पायर्ड अवॉर्ड, बालवाटिका,गुणवत्तापूर्ण मध्यान्ह भोजन एवम सामुदायिक सहभागिता के अंतर्गत प्रबंध समिति की नियमित बैठकों, अभिभावक संपर्क किए जाने के साथ साथ माता उन्मुखीकरण बैठकों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।बैठक में अमित वर्मा द्वारा शिक्षक संदर्शिका,निपुण लक्ष्य एप, शिक्षण सामग्रियों के अनुप्रयोग,फाइव प्वाइंट टूल किट और अजय सिंह के द्वारा कक्षा कक्षा रूपांतरण, इंस्पायर्ड अवॉर्ड योजना एवं राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा पर चर्चा की गई।इस मौके पर आशुतोष त्रिपाठी,चक्र सुदर्शन,जुबैर अहमद,शिव दर्शन अविनाश तिवारी,सचिन सिंह,रिषभ दीक्षित सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।