12 Vaccine प्रीवेंटबल डिजिज में टीकों की उपलब्धता पर हुई चर्चा

>GSVMमेडिकल कॉलेज के स्त्री रोग, बाल रोग व कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के सहयोग से होगा टीकाकरण
>टीकाकरण के लिये आसान होगी राह

Kanpur । Vaccines प्रीवेंटबल डिजिज (VPD) में टीकों से बचाव वाली बीमारी जैसे पोलियो (एएफपी), खसरा- रुबेला, डिप्थीरिया (गलघोटू) परट्यूसिस (काली खांसी) नियोनेटेल टिटनेस (नवजात टिटनेस) के विषय पर तथा वीपीडी सर्विलांस को सुदृढ़ बनाने पर मंगलवार को विशेष चर्चा हुई ।GSVM मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय काला के साथ जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डीआईओ) डॉ यूबी सिंह सहित विश्व स्वास्थ्य संगठन के सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर (एसएमओ) डॉ हेमंत अधिकारी की बैठक में वैक्सीन प्रीवेंटबल डिजिज (वीपीडी) के टीकों की उपलब्धता मेडिकल कॉलेज के तीन विभागों में सुदृढ़ करवाने को लेकर बात हुई। बैठक में डिप्थीरिया एंटी टक्सीन (दैट) का बफ़र स्टॉक आईडीएच हॉस्पिटल में उपलब्ध रखने पर सहमति प्रदान की गई जिस से जीवन रक्षक औषधि की उपलब्धता के कोई विलंभ ना हो। सर्वसुविधापूर्ण टीकाकरण सत्र को ऐसे स्थान पर बनाया जाये जहा लाभार्थी द्वारा आसानी से पहुँचा जा सके और अपने बच्चो का टीकाकरण करवाया जा सके।डीआईओ Dr. यूबी सिंह ने अनुरोध किया की मेडिकल कॉलेज के स्त्री रोग, बाल रोग व कम्युनिटी मेडिसिन विभाग में वैक्सीन प्रीवेंटबल डिजिज (वीपीडी) के टीकाकरण सत्र की अलग अलग व्यवस्था होनी चाहिए। ऐसा होने से जिस भी विभाग में टीका लगवाने की जरुरत है वहीं आसानी से टीका लगना सुनिश्चित हो पायेगा। जबकि अभी तक टीका लगवाने के लिए एक ही जगह जाना होता है भले ही किसी भी विभाग से सम्बंधित हो।
डीआईओ के साथ बैठक में प्राचार्य डॉ काला ने आश्वासित किया की इन सभी विभागों में महिलाओं और शिशुओं के समस्त टीके लगवाने की सुविधा उपलब्धता करने के लिए जल्द ही प्रयास किये जायेंगे , जिससे किसी को भी टीकों से वंचित ना रहना पड़े। इस दौरान कम्युनिटी मेडिसिन की प्रो डॉ तनु मेधा, आईडीएच हॉस्पिटल से डॉआर. एस. सिंह, बाल रोग विभाग डॉ एके आर्य व स्त्री रोग विभाग से स्त्री रोग विशेषज्ञ मौजूद रहीं।

पांच साल तक जरुर लगवाएं टीका

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि खसरा, टिटनेस, पोलियो, गलघोंटू काली खांसी, क्षय रोग और हेपेटाइटिस बी जैसी 12 जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए पांच साल तक के बच्चों का समय पर टीकाकरण अवश्य कराना चाहिए। उन्होंने बताया कि विभाग 12 प्रकार के टीके सभी सरकारी अस्पतालों, स्वास्थ्य उपकेंद्रों, ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस (वीएचएसएनडी) पर प्रत्येक बुधवार व शनिवार को निश्शुल्क उपलब्ध करवाता है। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं को भी टिटनेस का टीका लगाया जाता है। जिससे नवजात बच्चों की सुरक्षा होती है। टीका लगवाने से शरीर की इम्युनिटी क्षमता बढ़ती है। टीका लगने पर गंभीर रोगों से लडऩे की क्षमता बढ़ती है।

#vaccine

https://www.parpanch.com/yogi-government-will-celebrate-cleanliness-fortnight-in-the-state-from-september-1/?swcfpc=1

Share

Akash Chaudhary

Related Posts

MP और जिलाध्यक्षों ने नगर आयुक्त के साथ की बैठक

Kanpur।भारतीय जनता उत्तर व दक्षिण के सभी मंडल अध्यक्ष और भाजपा पार्षद MP रमेश अवस्थी ,जिला अध्यक्ष दीपू पांडे और शिवराम सिंह के नेतृत्व…

Share

Fire brigade अधिकारियों और कर्मियों को किया सम्मानित

Kanpur।अग्निशमन विभाग द्वारा जाजमऊ, फजलगंज में उद्योगों में आग लगने की घटना में उत्कृष्ट कार्य करते हुए क्षेत्रीय संपदा, नागरिकों की एवं उनके जानमाल…

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *