कानपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) बर्रा में मंगलवार को राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया गया। इसमें 20 स्कूलों के 250 बच्चों ने अंतरविद्यालयीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में अपना निशाना लगाया। ओवरऑल विजेता की ट्रॉफी डीपीएस बर्रा के नाम रही।
प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि जीएसटी के ज्वाइंट कमिश्नर सुरेंद्र सिंह, विशिष्ट अतिथि डॉ. अजय बाजपेई, स्पोर्ट्स सेल उत्तर प्रदेश के चेयरमैन डॉ. रजत आदित्य दीक्षित, क्रीड़ा भारती कानपुर प्रांत की मंत्री नीतू कटियार, स्कूल के संस्थापक आलोक मिश्रा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
प्रतियोगिता के परिणाम
3 से 5 बालक वर्ग में डीपीएस किदवईनगर प्रथम, मंटोरा पब्लिक स्कूल द्वितीय व एलनहाउस पब्लिक स्कूल रूमा तृतीय रहे। 3 से 5 बालिका वर्ग में डीपीएस बर्रा ने प्रथम, जेके किड्स ड्रीमलैंड द्वितीय व डीपीएस आजादनगर तृतीय रहा।
6 से 8 बालक वर्ग में एलनहाउस पब्लिक स्कूल खलासी लाइन प्रथम, फ्लोरेस्ट इंटरनेशनल स्कूल द्वितीय व श्रीराम राधे पब्लिक स्कूल तृतीय रहा। तो बालिका वर्ग में डीपीएस आजादनगर प्रथम, डीपीएस बर्रा द्वितीय व केडीएमए इंटरनेशनल स्कूल तृतीय रहा। 9 से 12 बालक वर्ग में गौरव इंटरनेशनल स्कूल प्रथम, सुपर इंटरनेशनल स्कूल द्वितीय व सेंट मेरीज ऑर्थोडाक्स स्कूल तृतीय रहा, तो बालिका वर्ग में यूही पब्लिक स्कूल प्रथम, यूपी किराना सेवा समिति द्वितीय व जीजेवीएम एजुकेशन सेंटर तृतीय रहा।