Kanpur।आईना न्याय के दर्पण विधिक सेवा समिति रजिस्टर्ड और विधिक प्रकोष्ठ आम आदमी पार्टी कानपुर नगर के संयुक्त तत्वाधान में स्थान अंबेडकर गेट कानपुर कचहरी परिसर में कोलकाता की घटना जिसमें महिला DR. के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के लिए भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई और अपराध करने वाले तथा उसके साथ देने वाले व्यक्तियों पर उचित करने की मांग की गई तथा समाज में ऐसे क्रूर मानसिकता की जननी के साधन की पहचान कर उसको समाप्त करने के लिए समाज और सरकार द्वारा उचित कदम उठाने की मांग भी की गई इस कारण को सफल बनाने में आयनन नारी दर्पण विधि सेवा समिति के अध्यक्ष श्री सुधीर कुमार शर्मा जी के सहयोग और मौजूद स्थानीय लोगों के साथ-साथ आइना के सदस्य गण एडवोकेट अबू तालिब एडवोकेट अखिलेश शुक्ला एडवोकेट दुर्गेश वर्मा एडवोकेट मनाली सोनकर एडवोकेट राकेश कुमार शुक्ला एडवोकेट सुरेश केसवानी एडवोकेट मयंक शुक्ला एडवोकेट विनीत शर्मा एडवोकेट हिमांशु शर्मा एडवोकेट अमरनाथ दुबे एडवोकेट गोपाल शाह एडवोकेट वैभव जायसवाल एडवोकेट एडवोकेट प्रवीण शर्मा एडवोकेट अश्विनी कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
https://www.parpanch.com/mayawatis-nephew-will-campaign-in-maharashtra-haryana-up/?swcfpc=1