Kanpur Green park। गर्ल्स, सी-स्टॉल, सी-बालकनी, ई- पब्लिक में में भी सुबह से उत्साह रहा। भोंपू, झंडा लेकर पहुंचे छात्र कोई भी हूटिंग का भी मौका नहीं छोड़ रहे थे। अश्विन ने दिन का पहला Wicket लिया, तो हर कोई झूम उठा। इसके बाद जब-जब विकेट गिरा, तो उत्साह कई गुना हो होता दिखा। जब समय बांग्लादेश बल्लेबाजी कर रही थी। हर अच्छी गेंद पर ढोल बजा। आवाज आई-वी वांट विकेट।
https://www.parpanch.com/explosive-innings-game-rohit-out/?swcfpc=1