Kanpur।भारत Bangladesh के बीच ग्रीन पार्क में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में बारिश के चलते चौथे दिन शुरू हुए मैच का दर्शकों में गजब का उत्साह देखने को मिला। बांग्लादेश का विकेट गिरते ही ढोल ताशे की थाप पर दर्शक झूमते नजर आए।लंच के पहले 3 व बाद में 2 विकेट गिरने से मैच में रोमांच बढ़ गया।
Inter College Taekwondo में प्रणव और अनीता ने जीता स्वर्ण
कानपुर। क्राइस्ट चर्च कॉलेज में अंतर महाविद्यालय Taekwondo प्रतियोगिता का आयोजन हुआ | जिसका शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य एवं मुख्य संरक्षक प्रो. जोजेफ डैनियल,…