न्यू कानपुर City योजना को एक बार फिर धरातल पर लाने की कवायद शुरू ,19 किसानों ने दिया

 

Kanpur।न्यू कानपुर City योजना को धरातल पर लाने की कड़ी किसानों (Farmers) से जमीन खरीदने के लिए KDA ने एक बार फिर कवायद शुरू कर दी है।के0डी0ए0 के लैण्ड बैंक अनुभाग के विशेष कार्याधिकारी/ उप जिलाधिकारी डा0 रवि प्रताप सिंह के नेतृत्व में सिंहपुर स्थित के0डी0ए ग्रीन्स कार्यालय कक्ष एवं संबंधित ग्रामों (यथा सिंहपुर कछार, सम्भरपुर, गंगपुर चकबदा, हिन्दुपुर) में कैम्प आयोजित कर भू-स्वामियों से वार्ता कर सहमति के आधार पर न्यू कानपुर सिटी योजना हेतु प्राधिकरण के पक्ष में भूमि विक्रय किये जाने, समस्या समाधान कार्यशाला व सूचना प्रसार करते हुए प्रोत्साहित किया गया। जागरूकता अभियान के क्रम में कुल 19 काश्तकारों ने सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये जिनका कुल रकबा लगभग 2 हेक्टेयर है,इसी के साथ डा0 रवि प्रताप सिंह, विशेष कार्याधिकारी/उप जिलाधिकारी द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि कुल 23 काश्तकारों द्वारा सहमति के आधार पर कुल रकबा लगभग 4 हेक्टेयर (कुल धनराशि 40 करोड़) का चेक व डिमाण्ड ड्राफ्ट बनकर तैयार हो चुका है एवं बैनामा निष्पादन सब रजिस्ट्रार कार्यालय में यथाशीघ्र कराये जाने की प्रक्रिया गतिमान है।विशेष कार्याधिकारी/उप जिलाधिकारी के द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि जिन भी काश्तकार जो के0डी0ए0 के पक्ष में जमीन के विक्रय हेतु इच्छुक हो वह के0डी0ए0 के लैण्ड बैंक अनुभाग में किसी भी कार्यालय दिवस में उपस्थित होकर सहमति/अन्य प्रक्रियाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर सकते है।जिसमें तहसीलदार डा0 अर्चना शर्मा, रामनाथ, अमीन ,सन्तोष कुमार, रामलाल, मनोज कुशवाहा उपस्थित रहें।
इन्होंने दिया सहमति पत्र :-
1>गंगपुर चकबदा रावेन्द्र प्रसाद 107
2>गंगपुर चकबदा महेन्द्र प्रसाद 109
3>सिंहपुर कछार श्रीमती रेखा गुप्ता 750
4>सिंहपुर कछार दिनेश कुमार 750
5>सम्भपुर सचिन 351
6>सम्भपुर। सचिन 280क
7>सिंहपुर कछार श्राज कुमार 750
8>सिंहपुर कछार अम्बिका प्रसाद 750
9>सिंहपुर कछार शिव किशोर 750
10>सिंहपुर कछार जय किशोर 750
11>सिंहपुर कछार ज्ञानप्रकाश 750
12>सिंहपुर कछार अमित कुमार 750
13>सिंहपुर कछार श्रीमती राधा देवी 750
14>सम्भरपुर श्रीमती कान्ती 310
15सम्भरपुर रमेश चन्द्र 310
16सम्भरपुर सुमित कुमार 310
17सम्भरपुर मनीष कुमार 310
18सम्भरपुर मदन मोहन 310
19सम्भरपुर श्रीमती प्रेमा देवी 310

#City

https://www.parpanch.com/murali-karthik-ate-gram-flour-roti-while-parthiv-ate-shami-kebab/

 

Share

Akash Chaudhary

Related Posts

गोविंद नगर में तीन Male महिला टॉयलेट का हुआ उद्घाटन

Kanpur। गोविंद नगर के आदर्श बैकरी चौराहे पर स्वच्छ भारत मिशन के पार्षद दल के नेता नवीन पंडित और Meyor के पुत्र अमित पांडे…

Share

एडिशनल लेवर कमिश्नर सौम्या पांडे ने की Mata की आरती

Kanpur।नवचेतन महिला समिति की ओर से सातवां नवचेतन दुर्गा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन केशव पुरम आवास विकास एक, एस्कॉर्ट वर्ल्ड स्कूल के सामने सामूहिक…

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *