मंदिर में बच्चों ने पेश किये सांस्कृतिक कार्यक्रम
Kanpur।श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर कौशलपुरी स्थित सनातन धर्म मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया है। यहां पर भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं पर सजने वाली विद्युत चलित झांकियों का विशेष रूप से आकर्षण दिख रहा है।आपको बता दें कि जन्माष्टमी पर जेके मंदिर, सनातन धर्म मंदिर और रघुनाथ मंदिर पर विशेष आयोजन होते हैं और यहां पर मेला भी लगता है, जिसकी वजह से रात होते ही नजीराबाद थाने से मरियमपुर चौराहा जाने वाली सड़क पर तिल रखने की भी जगह नहीं बचती है। जन्माष्टमी पर सनातन धर्म मंदिर में सुबह से ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया,,, स्कूली बच्चों ने श्रीकृष्ण की लीलाओं पर नृत्य नाटिका और समूह गायन पेश किया।कन्हैया के जयघोष के बीच यहां पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने भक्ति की बयार को बहाया,,, राधा कृष्ण की वेशभूषा में सजे नन्हें मुन्ने बच्चे यहां पर विशेष आकर्षण का केंद्र बने।यहां पर हर तरफ सिर्फ कृष्ण भक्ति का ही माहौल नजर आया। यहां पर जो झांकियां सजाई गई, उसमें भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप से लेकर विराट स्वरूप के दर्शन कराए गए।मंदिर से जुड़े पदाधिकारियों ने बताया कि पिछले 84 वर्षों से यहां पर हर साल जन्माष्टमी पर भव्य आयोजन होते हैं, मंदिर में जो झांकियां सजी हैं, उसमें अयोध्या में बने भगवान श्री राम के मंदिर का मॉडल भी शामिल किया गया है।
https://www.parpanch.com/kca-now-club-transfers-will-be-done-till-31/?swcfpc=1