>16 कंपनियों के प्रतिनिधियों ने अभ्यर्थियों के लिए इंटरव्यू
>महापौर ने मेले में छात्राओं का बढ़ाया उत्साह
Kanpur।ब्रहस्पति PG कॉलेज, किदवई नगर में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के साथ मिलकर रोजगार मेले का आयोजन किया, इस रोजगार मेले में बड़ी संख्या में कंपनियों के प्रतिनिधि आए और छात्र छात्राओं का इंटरव्यू कर कई को जॉब भी आफर किया।यहां पर लगे रोजगार मेले में छात्राओं की सबसे ज्यादा संख्या रही।छात्राओं में नौकरी पाने का उत्साह चरम पर दिखा।इससे पहले रोजगार मेले का शुभारंभ महापौर प्रमिला पांडेय ने किया। महापौर ने छात्राओं का उत्साह बढ़ाते हुए उन्हें हर क्षेत्र मेें आगे जाने की सीख दी,, उन्होंने कहा कि आज बेटियां हर जगह अपनी सफलता का परचम फहरा रही हैं।ब्रहस्पति पीजी कॉलेज के प्रबंधक रत्नाकर शुक्ल ने बताया कि यूजीसी की तरफ सात प्रोफेशनल कोर्स उनके संस्थान में निशुल्क चलाए जा रहे हैं,, बताया गया कि रोजगार मेले में 622 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया, इसमें आयी 16 कंपनियों ने 162 अभ्यार्थियों जॉब भी दी है।
https://www.parpanch.com/green-park-rain-dealt-a-big-blow-to-the-preparations/?swcfpc=1