कानपुर। दूसरे टेस्ट के लिये 24 सितम्बर को भारत और बंगलादेश की टीमें कानपुर स्थित होटल Landmark में ठहरेंगी। इस दौरान यहां इतनी कड़ी सुरक्षा रहेगी कि कोई परिंदा भी पर न मार सकेगा।
आगामी मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के ठहरने एवं उनके सुगम आवागमन हेतु सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में पुलिस आयुक्त व यूपीसीए के पदाधिकारियों की बैठक गुरुवार को होटल Landmark में हुई। इस दौरान पुलिस आयुक्त अखिल कुमार महोदय द्वारा वेन्यू डायरेक्टर डा. संजय कपूर, यूपीसीए के अन्य पदाधिकारियों तथा अपर पुलिस आयुक्त लॉ एण्ड ऑर्डर हरीश चन्दर, पुलिस उपायुक्त यातायात, पुलिस उपायुक्त पूर्वी, अपर पुलिस उपायुक्त मुख्यालय/क्रिकेट नोडल अधिकारी व अन्य अधिकारीगणों के साथ लैंडमार्क होटल का दौरा किया गया।
खिलाड़ियों के कमरों व उनकी सुविधाओं के विषय में होटल स्टाफ से पूरी जानकारी जुटाई गयी। इसके बाद बैठक में तय हुआ कि कोई भी बाहरी व्यक्ति होटल में प्रवेश न कर पाये। होटल का जो भी स्टाफ हो, उसका भी वेरीफिकेशन करा लिया जाये। साथ ही खिलाड़ियों के सुरक्षित आवागमन हेतु होटल के अंदर और बाहर प्रर्याप्त पुलिस फोर्स की तैनाती के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिए गए।