आरोपित को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ में लगी
Kanpur, 22 सितम्बर। चकेरी के सनिगवां में एक पिता ने इलाके के दूसरे समुदाय के युवक पर उनकी बेटी से जबरन शादी करने और Religion परिवर्तन कराने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं विरोध पर शोहदा पूरे परिवार को अंजाम भुगतने की धमकी भी देता था। जिस पर पीड़ित पिता ने चकेरी पुलिस से मामले की शिकायत की है।Sanigwan निवासी पीड़ित पिता के अनुसार उनकी 20 वर्षीय बेटी है। जिसे इलाके का दूसरे समुदाय का युवक लगातार परेशान करता है। साथ ही उस पर जबरन शादी करने का दबाव बनाता है। कई बार आरोपित से इसका विरोध किया तो अरोपित उनसे भी बेटी की शादी उससे करा देने और धर्म परिवर्तन कराने का दबाव बनाता है। साथ ही जान से मारने की धमकी देता है। पीड़ित ने बताया कि उन्होंने बीती 13 जून को सनिगवां चौकी में शिकायत की थी। तत्कालीन चौकी प्रभारी ने आरोपित को चेतावनी देकर और उन्हें दोबारा ऐसा न होने का आश्वासन देकर छोड़ दिया था। लेकिन आरोपिता लगातार परिवार पर शादी का दबाव बनाकर धमका रहा है। जिससे तंग आकर उन्होने पुलिस से शिकायत की। कार्यवाहक थाना प्रभारी अनिल पाण्डेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। साथ ही आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।