विस्फोटक पारी खेल Rohit आउट

Kanpur Green park। दूसरे टेस्ट के दो दिन बारिश और खराब आउटफील्ड की भेंट चढ़ने के बाद टीम इंडिया ने बंगलादेश की पहली पारी 74.2 ओवर में 233 रनों पर समेट दी। इसके बाद पारी की शुरुआत करने उतरी भारतीय कप्तान Rohit शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने विकेट पर उतरते ही ऐसी आक्रामक बल्लेबाजी शुरू की जैसे वह टी-20 मैच खेल रहे हों। रोहित ने पहली ही गेंद पर ऐसा छक्का लगाया कि गेंद ए ग्राउंड के ऊपर लगे टेंट पर जा गिरी। इसके बाद दूसरी गेंद पर फिर बी जनरल में छक्का जड़कर स्टेडियम को अपने नाम के जयकारों से गुंजायमान कर दिया। दोनों भारतीय ओपनर ने तीन ओवर में 51 रनों पर अंबार लगा दिया। तेज गेंदबाजों की हुई कुटाई को देखते हुए बंगलादेशी कप्तान ने स्पिनर मेहदी हसन को गेंद थमायी। मेहदी की शुरुआत भी रोहित ने चौके के साथ की हालांकि चौथी गेंद पर वह एलबीडब्ल्यू आउट करार दिये लेकिन रिव्यू में भारतीय कप्तान नॉट आउट करार दिये गये। हालांकि यह जीवनदान काम नहीं आया और अगली ही गेंद पर रोहित क्लीन बोल्ड हो गये। 11 गेंदों की अपनी छोटी पारी में रोहित ने 1 चौका व 3 छक्कों की मदद से 23 रन बनाए। वहीं दूसरे छोर पर यशस्वी 13 गेंदों में 6 चौके व एक छक्के की मदद से 30 रन बनाकर खेल रहे थे।

https://www.parpanch.com/spectators-kept-wandering-with-old-tickets/?swcfpc=1

Share

Abhay Singh

Related Posts

Inter College Taekwondo में प्रणव और अनीता ने जीता स्वर्ण

कानपुर। क्राइस्ट चर्च कॉलेज में अंतर महाविद्यालय Taekwondo प्रतियोगिता का आयोजन हुआ | जिसका शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य एवं मुख्य संरक्षक प्रो. जोजेफ डैनियल,…

Share

KCA: वृन्दावन लॉन वारियर्स और मां केमिस्ट सेमीफाइनल में

कापनुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) से मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी की आयोजित धन्वंतरि हेल्थकेयर राष्ट्रीय चैलेंजर टी-20 ट्रॉफी में शुक्रवार को दो मैच…

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *