Kanpur:घाटमपुर स्थित सजेती क्षेत्र में खेत पर काम करने जा रहे एक किसान को सांप( snake) ने काट लिया। परिजन उसको घाटमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत(dead) घोषित कर दिया। परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए किसान के शव का अंतिम संस्कार यमुना स्थित एक घाट पर कर दिया।बताते चले चिल्ली घनश्यामपुर में रहने वाले 45 वर्षीय फकीरे किसानी काम करते थे वह देर शाम सजेती के कुआंखेड़ा गांव के किनारे स्थित खेत में किसानी का काम कर रहे थे। इस दौरान किसान को सांप ने काट लिया। किसान ने परिजनों को फोन करके सांप काटने की सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजन किसान को एंबुलेंस की मदद से घाटमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने किसान को मृत घोषित कर दिया। किसान की मौत के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए किसान के शव का अंतिम संस्कार यमुना नदी किनारे स्थित एक घाट में कर दिया। सजेती थाना प्रभारी बृजमोहन ने बताया कि परिजन अगर सूचना देते तो किसान के शव का पोस्टमार्टम कराया जाता।