Kanpur। कैंट(Cannt )में बच्चों के झगड़ा में दो पक्षो में गाली गलौज मारपीट हो गयी। पुलिस ने दोनों पक्ष की तहरीर पर मुकदमा() दर्ज(Case Filed)किया है।Cannt के जाजमऊ कुरियन खपरैला निवासी पूनम के अनुसार सोमवार दोपहर को वह अपने घर के दरवाजे पर खड़ी थी। पूनम अपने देवर से बातचीत कर रही थी। तभी मोहल्ले के निहाल, कुनाल, सूजल, गोविंद गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपितों ने गाली देते हुए मारपीट करने लगे। घटना में पूनम के देवर के सिर पर चोट लग गई। यह देख घर के अन्य सदस्य जब बचाने के लिए दौड़े। जिस पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। वहीं दूसरे पक्ष की नीतू कनौजिया ने बताया कि मुहल्ले में बच्चे खेल खेल में झगड़ा करने लगे। इस पर दूसरे पक्ष के गुड्डू, सरदार, नीरज और धीरज बेटे कुनाल से गाली गलौज कर मारपीट करने लगे। बीच बचाव करने के दौरान आरोपितों ने उनसे भी मारपीट की। थाना प्रभारी कमलेश राय ने बताया कि दोनों पक्षो की तहरीर पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।