बाइक सवार पिता-पुत्र ने कूदकर बचाई जान
चकेरी के रामादेवी फ्लाईओवर की घटना
Kanpur। 29 अगस्त। चकेरी के रामादेवी फ्लाईओवर में गुरूवार शाम को अचानक चलती बाइक में शॉर्ट सर्किट से आग(Fire) लग गयी। बाइक में सवार पिता पुत्र ने आग लगी देखा तो बाइक से कूद गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से आग को बुझाया। लेकिन बाइक आग से जलकर खाक हो गई।रामादेवी चौकी प्रभारी विनीत त्यागी ने बताया कि चकेरी के विमानपुरी निवासी उत्कर्ष गौतम अपने पिता के साथ बाइक लेकर यशोदा नगर की तरफ जाने के लिए निकले थे। तभी एचएएल स्थित सब्जी मंडी के पास रैम्प में चढ़ते ही अचानक शॉर्ट सर्किट से बाइक में आग लग गयी। आग लगा देख उत्कर्ष ने तुरंत बाइक रोक दी और पिता के साथ बाइक से उतर गए। देखते ही देखते। कुछ ही देर में आग ने बाइक को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके के लोगों की मदद से आग को बुझाया। चौकी प्रभारी ने बताया कि घटना में किसी प्रकार की हताहत नही हुई।
https://www.parpanch.com/hockey-greenpark-a-became-champion-by-defeating-haleem-muslim/?swcfpc=1