Kanpur।अग्निशमन विभाग द्वारा जाजमऊ, फजलगंज में उद्योगों में आग लगने की घटना में उत्कृष्ट कार्य करते हुए क्षेत्रीय संपदा, नागरिकों की एवं उनके जानमाल की रक्षा करने वाले Fire brigade कर्मियों एवम अधिकारियों को फीटा, फैसिलिटेशन फॉर इंडस्ट्रीज एंड ट्रेड एसोसिएशन, उपायुक्त उद्योग, एवम पुलिस कमिशनरेटे, द्वारा संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया।
इनका हुआ सम्मान
जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र, कार्यालय उपायुक्त उद्योग, के प्रेक्षागार में मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा, अग्निशमन द्वितीय अधिकारी राहुल नंदन एवं परमानंद पांडे, लीडिंग फायरमैन सिद्धनाथ सिंह, जावेद अहमद व रामअकबाल सिंह, फायर सर्विस चालक अनीश अहमद, संतोष कुमार, फायरमैन मिथिलेश कुमार साहू सलमान अली ,सौरभ गौर , विश्वप्रताप सिंह ,शैलेश संजय यादव रंजीत कुमार मौर्य ,अनुज कुमार गौतम सत्य प्रकाश शुक्ला आदि को सम्मानित किया गया।
उद्योगों में आग से बचाव हेतु दी सूक्ष्म जानकारियां
कार्यक्रम में मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा द्वारा उद्योगों में आग से बचाव हेतु सूक्ष्म जानकारियां प्रदान की गई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर पुलिस आयुक्त, शमहेश कुमार अपर पुलिस उपायुक्त सेंट्रल जोन, शसुधीर कुमार श्रीवास्तव उपयुक्त उद्योग एसपी यादव सहायक आयुक्त उद्योग रहे। फीटा के महासचिव उमंग अग्रवाल ने कहा कि यह कार्यक्रम विशेष रूप से उन जांबाज फायर कर्मियों के लिए आयोजित किया गया है जिनके साहस और वीरता के कारण आज उद्योगों में बहुत सारा माल बचाया जा सका है और उद्योगों को जलने से रोका जा सका।
उपायुक्त सुधीर श्रीवास्तव ने कहा की यह उद्यमियों का सामाजिक दायित्व भी है कि वह अपने उद्योग को चलते हुए साथ ही साथ ऐसे लोगों को सम्मानित करें उनको पहचान दें और उन्हें प्रोत्साहित करें जो समाज में अग्रणी रूप से प्रहरी का काम करते हैं।
एस पी यादव ने कहा की उद्यमियों की समस्याओं के लिए हर वक्त उद्योग विभाग मौजूद है।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा द्वारा सभी उद्यमियों से अग्निशमन उपकरण लगाने, पानी की टंकी बनाने और एनओसी लेने की बात कही जिसके कारण उद्योगों में आग लगने पर गंभीर संकट उत्पन्न हो जाता है और भारी क्षति उद्योगों की होती है। अपर पुलिस उपायुक्त श्महेश कुमार ने संस्था फीटा के द्वारा आयोजित किस कार्यक्रम के लिए आभार जताया तथा सभी फायर कर्मियों का उत्साह वर्धन किया और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों को करने के लिए सभी उद्यमियों को प्रोत्साहित किया और कहा कि वासुदेव उनके किसी भी सहयोग के लिए तत्पर है।
ये लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिव कुमार गुप्ता, गिरीश चांद गुप्ता, यासेर बावेजा, वकास बवेजा, सचिन दीक्षित, फैज रसूल, यावर बवेजा, अरुण ओमर, वीरेंद्र मारोठिया गोपाल कृष्ण गुप्ता श्री प्रकाश पांडे रितेश सब्बरवाल, विक्रम कपूर अनिल अग्रवाल, जितेंद्र पिपलानी,तारीख खान संजय गुप्ता नदीम शांति आतिफ बवेजा अमित धनधानिया राजीव अरोड़ा आदि लगभग 100 एस3 अधिक उद्यमी मौजूद थे।
Body दानअभियान:गुजैनी निवासी जनक राज की देह बिखेरेगी ज्ञान का प्रकाश
अकबरपुर मेडिकल कालेज को मिली पहली देह Kanpur।अकबरपुर मेडिकल कॉलेज को युग दधीचि Body दान अभियान प्रमुख मनोज सेंगर एवम माधवी सेंगर ने शुक्रवार…