Moradabad । यूपी के मुरादाबाद हवाई अड्डे से राजधानी लखनऊ के लिए फ्लाइट(Flight) शुरू हो गई है। शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री धर्मपाल सिंह ने इसका उद्घाटन किया। 19 सीटर विमान मुरादाबाद से 19 पैसेंजर को लेकर लखनऊ के लिए रवाना हुआ। एयरपोर्ट मैनेजमेंट ने पहली बार शुरू हुई फ्लाइट का स्वागत वाटर कैनन सैल्यूट देकर किया। पुजारी ने मंत्रोच्चार के बीच स्वास्तिक बनाया। मुरादाबाद से लखनऊ का हवाई सफर 75 मिनट में पूरा होगा। किराया 1348 रुपए रखा गया है।
Moradabad से लखनऊ के लिए मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को फ्लाइट सेवा मिलेगी। सुबह 9:35 बजे मुरादाबाद से उड़ान भरेगी। करीब 75 मिनट बाद सुबह 10:50 बजे Lucknow के अमौसी एयरपोर्ट पर लैंड करेगी। मुरादाबाद से लखनऊ का किराया प्रति व्यक्ति 1348 रुपए है। लखनऊ से मुरादाबाद की दूरी करीब 325 किमी है। मुरादाबाद से लखनऊ पहुंचकर से भारत के महानगरों सहित दुबई, सिंगापुर के लिए भी फ्लाइट मिल जाएगी। इसके बाद मुरादाबाद के लोगों को विदेश की कनेक्टिविटी भी मिल जाएगी।