Kanpur।ब्लॉक संसाधन केन्द्र कल्याणपुर के सभागार में चार दिवसीय सातवे चरण का प्रशिक्षण बुधवार को शुरू हुआ। जिसमें परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षण कार्य करने वाले 100 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।नवीन पाठ्य पुस्तक आधारित शिक्षक प्रशिक्षण का खंड शिक्षा अधिकारी Dr.अनिल कुमार सिंह ने शुभारम्भ किया। खंड शिक्षा अधिकारी (Absa) ने प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि प्रशिक्षण में सीखें सभी नवाचार सीखकर बच्चों तक शत प्रतिशत लागू करने के लिए निर्देश किया है। उन्होंने कहा कि, सबसे पहले हमें बच्चों को पढ़ना है,उन्हें समझना है कि,वह किस वातावरण से आ रहा है। बच्चों में जन्मजात क्षमताएं होती है। जन्मजात क्षमता होने के साथ-साथ एक उत्साह जनक परिवेश का होना अत्यंत आवश्यक है। बच्चे अपनी समझ और अनुभव को स्वाभाविक रूप से अपने हाव-भाव के साथ घर की भाषा में सहजता से सीखते हैं। उन्होंने ने कहा कि,बच्चे जब पहली बार विद्यालय आते हैं तो अपने साथ वह एक समृद्ध अनुभव लेकर आते हैं। इस तरह नए अनुभव,पुराने अनुभव को और अधिक समृद्ध करते हैं,उनकी समझ को बढ़ाते हैं जिस भाषा में बच्चे सबसे अच्छी तरह समझते हैं अर्थात बच्चों की मातृभाषा का अधिक से अधिक हमें उपयोग करना चाहिए।
निपुण लक्ष्य पर गंभीरता से शिक्षक काम करें, समय पर बच्चों का आकलन करें:-Absa
प्रथम दिवस परआयोजित हुए छह सत्र
First दिवस के प्रशिक्षण के दौरान कुल छह सत्र आयोजित किये गये। जिसमें नवीन पाठ्य पुस्तक आधारित शिक्षक प्रशिक्षण का उद्देश्य एवं परिचय, अकादमिक वर्ष में पाठ्य पुस्तक, कार्य पुस्तिका अन्य शिक्षण अधिगमों की समझ, एनसीईआरटी आधारित नवीन पाठ्य पुस्तकों की समझ, पाठ्य पुस्तक आधारित कार्यपुस्तिका की समझ, पठन अभ्यास एवं प्रवाह पूर्ण पठन पर समझ,अकादमिक वर्ष के शिक्षक संदर्शिका की समग्र समझ के विभिन्न सत्र आयोजित किये गये।एआरपी कुँवर प्रशांत सिंह,माधुरी दीक्षित,प्रिया आनंद देवेश कटियार,लाल सिंह पाल के द्वारा विस्तृत रूप से प्रशिक्षण के प्रत्येक बिंदु पर चर्चा की गई।
ये लोग रहे प्रशिक्षण में उपस्थित
प्रशिक्षण में प्रमुख रूप से वीरेंद्र पुरी,अमिता,शिवांगी, प्रभात,रामू,रेशमा ,मनोज,अभिषेक सिंह आदि लोग मौजूद रहे।