कानपुर। पूर्णचंद्र पब्लिक स्कूल में सीनियर Football प्रतियोगिता में शनिवार खेले गए फाइनल मैच में डीपीएस आजादनगर ने पूर्णचंद्र को रोमांचक मैच में ट्राई ब्रेकर में 3-2 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया।
फाइनल मैच डीपीएस आजादनगर और पूर्णचंद्र के बीच पहले हाफ में रोमांचक रहा, दोनों ही टीमों के ओर से गोल करने के कई प्रयास किए गए, लेकिन दोनों ही टीमें तय समय तक कोई भी गोल नहीं कर सकी और अंत समय तक दोनों ही टीमों का स्कोर 0-0 रहा। इसके बाद मैच का फैसला ट्राई ब्रेकर के माध्यम से हुआ। इसमें डीपीएस आजादनगर ने पूर्णचंद्र को 3-2 से पराजित कर ट्रॉफी अपने नाम की। प्रिंसिपल राकेश उपाध्याय ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में टॉप स्कोरर की ट्रॉफी पूर्णचंद्र के आदित्य भदौरिया को और प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की ट्रॉफी डीपीएस स्कूल के प्रियांशु राज को मिली। इस मौके पर मैनेजर, कोच व जिला संघ के अधिकारीगण मौजूद रहे।