कानपुर। बर्रा-2 स्थित पूर्णचंद्र विद्यानिकेतन में अंतर पब्लिक स्कूल आमंत्रण सीनियर Football प्रतियोगिता हुई। चार दिवसीय प्रतियोगिता में छह से अधिक टीमों ने हिस्सा लिया। इसमें पहले दिन चार मुकाबले खेले गए।
प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रिंसिपल राकेश उपाध्याय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। साथ ही उन्होंने सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम के जीवन के बारे में भी युवा खिलाड़ियों को जानकारी दी। प्रतियोगिता के पहले मैच में केडीएमए बर्रा व मदर टेरेसा के बीच रोमांचक टक्कर हुई और तय समय तक दोनों टीमों का स्कोर 0-0 रहा। इसके बाद मैच का फैसला ट्राईब्रेकर के हुआ, जिसमें मदर टेरेसा ने 4-3 से केडीएमए बर्रा को मात दी। दूसरे मैच में श्रीराम एजुकेशन सेंटर पनकी ने हेलजर बार्डन स्कूल को 3-0 से एकतरफा मैच में हराया। तीसरे मैच में डीपीएस आजादनगर ने सर सैयद पब्लिक स्कूल उन्नाव को 3-0 से पराजित किया। चौथे मैच में जेडी गोयनका ने बिलाबांग इंटरनेशनल स्कूल को संघषपूर्ण मैच में 1-0 से हराया। जबकि, पांचवें मैच में गौरव इंटरनेशनल स्कूल को आक्सफोर्ड स्कूल के ना आने पर वॉकओवर मिला।