कानपुर। पूर्णचंद विद्यानिकेतन स्कूल में अंतर पब्लिक स्कूल आमंत्रण सीनियर Football प्रतियोगिता के दूसरे दिन क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए।
पहले क्वार्टर फाइनल मैच में आर्मी स्कूल ने संघर्षपूर्ण मैच में मदर टेरेसा स्कूल को 1-0 से पराजित किया। दूसरे मैच में पूर्णचंद स्कूल ने गौरव इंटरनेशनल स्कूल को 5-0 से एकतरफा मैच में हराया। जीत में पूर्णचंद से आदित्य भदौरिया ने हैट्रिक लगायी। तीसरे मैच में जेडी गोयनिका स्कूल ने शीलिंग हाउस को 2-1 से पराजित किया। चौथे मैच में डीपीएस स्कूल आजादनगर ने श्रीराम एजुकेशन पनकी को 3-0 से मात दी।
प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मैच 30 अगस्त को स्कूल परिसर में खेले जाएंगे। इसमें पहला सेमीफाइनल मैच पूर्णचंद विद्यानिकेतन बनाम जेडी गोयनका के बीच होगा। जबकि, दूसरा सेमीफाइनल मैच आर्मी पब्लिक स्कूल बनाम डीपीएस आजाद नगर के बीच खेला जाएगा।