कानपुर। उत्तर प्रदेश सब जूनियर नेशनल बालक Football टीम का चयन व परीक्षण 24 से 26 अगस्त तक आगरा के एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगा।
उत्तर प्रदेश Football संघ के अवैतनिक महासचिव मो. शाहिद ने बताया कि उत्तर प्रदेश टीम का चयन परीक्षण 24,25, एवं 26 अगस्त को सुबह 7 बजे से आगरा के एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम के फुटबाल मैदान पर किया जाएगा। इस चयन परीक्षण में भाग लेने हेतु खिलाड़ियों की आयु सीमा 1-1-2011 से 31- 12- 2012 तक के ही खिलाड़ी भाग लेंगे। खिलाड़ी चयन परीक्षण में भाग लेने के लिये अपने साथ ओरिजिनल जन्म प्रमाण पत्र नगर निगम एव ब्लॉक से जारी जिसको जन्म से एक साल के अंदर जारी किया गया हो के साथ उसकी छाया कॉपी को क्लास वन एव क्लास टू अधिकारी से प्रमाणित कराकर एवं अभिभावक आयु प्रमाण हेतु नोटेरियल हलफनामा एवं चार
नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो लेकर CRS कन्सेट फार्म को भरकर अपने जिले के सचिव से हस्ताक्षर कराकर लाना अनिवार्य है।
इसके अतिरिक्त सरकारी एवं मान्यता प्राप्त डॉक्टर से TW3(TANNER WHITEHOUSE3) की जाँच करा कर उसकी X-RAY MRI FILM नवीनतम सीडी एव फ़िल्म मान्यता प्राप्त लैब से करा कर लाना अनिवार्य है।ये जानकारी फुटबॉल सचिव अजीत सिंह के द्वारा दी गई है।