ONE नेशन-वन इलेक्शन के पक्ष में 32दल,विरोध में 15

  15 राजनीतिक दल ने कोई जबाव नहीं दिया


New Delhi:केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री Arjun ram मेघवाल ने संसद में बड़ा बयान दिया है। नेशन-वन इलेक्शन को लेकर उन्होंने कहा कि 32 पार्टियां एक देश-एक चुनाव के पक्ष में हैं। जबकि, 15 राजनीतिक दल इसके विरोध में थे। उल्लेखनीय है कि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में वन नेशन-वन इलेक्शन पर विचार के लिए एक कमेटी बनाई गई थी। कमेटी ने 14 मार्च 2024 को 18,626 पन्नों की एक रिपोर्ट वर्तमान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंपी थी। रिपोर्ट में बताया गया था कि एक देश, एक चुनाव को लेकर कमेटी ने 62 पार्टियों से संपर्क किया था।
इसमें 62 में से 47 दलों ने ही जवाब दिया था, इसमें से 32 पार्टियों ने वन नेशन-वन इलेक्शन का समर्थन किया। इसके अलावा 15 दलों ने वन नेशन-वन इलेक्शन नीति का विरोध किया और 15 पार्टियों ने इसका कोई जवाब नहीं दिया। इसमें कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, बसपा ने भी वन नेशन-वन इलेक्शन के प्रस्ताव का विरोध किया था। वहीं, भाजपा ने इसका समर्थन किया था। हाईकोर्ट के तीन रिटायर्ड जजों ने भी इस प्रस्ताव पर अपनी असहमति जाहिर की। विरोध करने वाले जजों में दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस अजीत प्रकाश शाह, कलकत्ता हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस गिरीश चंद्र गुप्ता और मद्रास हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस संजीब बनर्जी शामिल हैं। हालांकि, हाईकोर्ट के 9 पूर्व मुख्य न्यायाधीशों ने प्रस्ताव का समर्थन किया था।
बता दें कि वन नेशन-वन इलेक्शन (एक देश, एक चुनाव) एक प्रस्तावित चुनावी प्रणाली है। इसमें देश में एक ही समय पर सभी चुनाव आयोजित किए जाएंगे। इसका मतलब है कि लोकसभा, राज्यसभा, विधानसभाओं और स्थानीय निकायों के चुनाव एक साथ हो।

#Van

https://www.parpanch.com/lalan-attacks-congress-talks-about-minorities-who-massacred-thousands-of-sikhs/?swcfpc=1

 

Share

Akash Chaudhary

Related Posts

रतन टाटा के निधन पर..क्या कह रहा दुनिया का Media

London। भारत के प्रतिष्ठित उद्योगपति Ratan Tata का निधन हो गया, उनके निधन पर न केवल भारतीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी शोक की…

Share

ग्लोबल हंगर इंडेक्स में India 105वें स्थान पर नेपाल, श्रीलंका और बांग्लादेश की हालत हमसे बेहतर

नई दिल्ली। ग्लोबल हंगर इंडेक्स की 2024 की लिस्ट में इस साल India 127 देशों में 105वें नंबर पर है। पिछले साल 125 देशों में…

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *