कानपुर। कानपुर FUTSAL एसोसिएशन द्वारा सोमवार को शास्त्री नगर स्थित सेंट्रल पार्क में जिला स्तरीय FUTSAL प्रतियोगिता आयोजित की गयी।
प्रतियोगिता का उद्घाटन नगर आय़ुक्त सुधीर कुमार व रजत आदित्य दीक्षित द्वारा किया गया। महासचिव डा विकास विजटर ने बताया प्रतियोगिता में कुल 12 टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें FUTSAL एकेडमी कल्याणपुर ने विजेता का ताज अपने नाम किया। वहीं एलन हाउस पब्लिक स्कूल खलासी लाइन दूसरे तथा एचबीएससी एजूकेशन सेंटर तीसरे स्थान पर रहा। प्रतियोगिता में पार्थ भदाना को बेस्ट गोलकीपर, अविरल गुप्ता को बेस्ट डिफेंस तथा असमित राज सिंह को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। प्रतियोगिता के बाद मुख्य अतिथि विधायक सुरेंद्र मैथानी ने विजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया।