कानपुर। कोलकाता के हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल में 4 सितंबर से शुरू हुई CISCE बोर्ड की स्कूल नेशनल तीरंदाजी के पहले दिन कानपुर की गौरी भदौरिया ने शानदार प्रदर्शन करते रजत पदक जीतकर प्रदेश के साथ शहर का नाम भी रौशन किया।
6 सितंबर तक चलने वाली प्रतियोगिता के प्रथम दिन बालिका वर्ग की रिकर्व बो प्रतिस्पर्धा में य़ूथ आर्चरी ऐकेडमी की तीरंदाज गौरी भदौरिया (मदर टेरेसा स्कूल किदवई नगर कानपुर ) ने सेकंड स्कोरिंग में सिल्वर मेडल व ओवर आँल में चौथा स्थान प्राप्त करते हुए SGFI चैम्पियनशिप के लिए भी अपना स्थान सुनिश्चित किया।
कोच सन्दीप कुमार, दीपक कुमार, फागू महातो व जिला तीरंदाजी संघ कानपुर नगर के अध्यक्ष श्रेयांश कपूर, महासचिव राजा भरत अवस्थी ने गौरी की इस जीत पर शुभकामनांये व बधाई प्रदान की।