कानपुर। विश्वनाथ व्यायाम शाला समिति Armapur स्टेट के तत्वाधान में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर विराट दंगल का आयोजन किया गया।
Armapur दंगल में महिला एवं पुरुष पहलवानों ने मल युद्ध का आश्चर्यजनक प्रदर्शन किया। दंगल का उद्घाटन करते हुए विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कहा कि हम पहलवानों के कौशल को निखारने के लिए एक अच्छी पहल की शुरुआत करेंगे। मुख्य अतिथि का सम्मान दंगल के संयोजक उमाशंकर यादव ने किया। इस अवसर पर सतीश निगम पूर्व विधायक, साहबदीन यादव, विनोद तिवारी, छबि लाल यादव, विनय अवस्थी, रविंद्र यादव, धनंजय सिंह, राजेश यादव ,पंच रतन सिंह आदि उपस्थित रहे।
दंगल प्रतियोगिता के परिणाम
- 500 रुपये इनामी राशी वाले दंगल में कानपुर के हर्ष तिवारी ने कानपुर के युवराज को हराया।
- 800 रुपये इनामी राशी वाले दंगल में बांदा के नीरज ने कानपुर के प्रदीप को हराया।
- एक हजार रुपये इनामी राशी वाले दंगल में चौबेपुर के छोटू ने अली खान को, गोरखपुर के सौरभ ने अकबरपुर के भूरा को, गोण्डा की रानी ने इटावा की पूनम को, कानपुर की रोशनी ने गोण्डा की सरिता को हराया।
- 1100 रुपये इनामी राशी वाले दंगल में हरियाणा की मुस्कान ने आरती को, कानपुर की जावेद ने कश्मीर के सुरेश सिंह को हराया।
- 1500 रुपये इनामी राशी वाले दंगल में कानपुर की आकांक्षा ने संतोषी को, चौबेपुर के जस मोहम्मद ने लखनऊ के राहुल को, रामबाबू ने हमीरपुर के प्रीतम को हराया।
- 2000 रुपये इनामी राशी वाले दंगल में अलीगढ़ के समीर ने कानपुर के अतुल को, शास्त्रीनगर के सरवन चौधरी ने झींझक के सावन को हराया।