–बीसीसीआई उपाध्यक्ष ने शाकिब को विदेशी जमीन पर आखिरी टेस्ट खेलने पर सम्मान दिये जाने को किया खारिज–
-ग्रीनपार्क में कभी भी मैच से रद नहीं हुआ मैच, अपग्रेड किया जायेगा ड्रेनेज सिस्टम
Kanpur Green park। अगले साल फरवरी में पाकिस्तान में होने वाली आईसीसी Champions ट्राफी में भारत के वहां जाने पर फैसला सरकार करेगी। बीसीसीआई की ओर से विदेशी दौरे का प्लान बनाया जाता है। इस पर अंतिम मुहर सरकार लगाती है। भारतीय टीम के चैंपियंस ट्राफी में जाने का निर्णय भी सरकार के नियमों के तहत ही लिया जाएगा। यह बातें सोमवार को भारत और बंगलादेश के बीच ग्रीनपार्क में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में पहुंचे बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कही। ग्रीनपार्क में वर्षा के कारण तीन दिन का मैच बाधित होने के सवाल पर बीसीसीआई उपाध्यक्ष ने कहा कि इतनी वर्षा के बाद भी यहां पर मैच खेला जा रहा और यहां के दर्शकों का उत्साह देखते बनता है। मैच की स्थिति बनती और बिगड़ती हैं, लेकिन ग्रीनपार्क में कभी भी वर्षा के कारण मैच रद नहीं हुआ है। यहां पर रोटेशन के तहत मैच मिलते रहेंगे। बाकी मौसम पर किसी का जोर नहीं है। मैच में खेल विभाग, यूपीसीए, पुलिस और प्रशासन का सहयोग मिला है। जिससे सफल टेस्ट का आयोजन हो रहा है। यहां ड्रेनेज सिस्टम को भी अपग्रेड करने पर काम किया जायेगा। शाकिब अल हसन के रिटायरमेंट के सवाल पर उन्होंने उनकी घोषणा आफिशियल नहीं है। वे अभी भी एक सीरीज खेलने के इच्छुक हैं। ऐसे में उनके यहां पर सम्मान की कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि आइपीएल में बंगलादेश के खिलाड़ियों के लिए रोक नहीं है। उनको खरीदने का निर्णय फ्रेंचाइजी का होता है।
https://www.parpanch.com/greenpark-virat-broke-sachins-record/?swcfpc=1