AI से जीएसटी की टैक्स चोरी रोकेगी सरकार

Indore । केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने 11 जुलाई तक के जीएसटी कलेक्शन के आंकड़े जारी किए हैं। डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 5.74 लाख करोड़ का रहा है। इसमें 24.07 फ़ीसदी की वृद्धि हुई है। पिछले वर्ष इसी समान अवधि में 4.80 लाख करोड रुपए का कलेक्शन था।
जीएसटी और आयकर विभाग के अधिकारियों ने आर्टिफिशियल (AI) इंटेलिजेंस के जरिए चोरी पकड़ने का काम शुरू किया है। डाटा एडवांस एआई सॉफ्टवेयर के माध्यम से यह काम बहुत आसान हो गया है। मध्य प्रदेश के आयकर विभाग ने अभी तक 10000 से अधिक नोटिस जारी किए हैं। वही जीएसटी विभाग ने 1000 से अधिक ई-वै बिलों की जांच की, और 10 करोड रुपए के टैक्स चोरी पकड़कर अतिरिक्त राशि वसूल की है।
आयकर विभाग ने यूपीआई ट्रांजैक्शन के माध्यम से भी टैक्स चोरी को पकड़ने में सफलता अर्जित की है। एआई के माध्यम से यूपीआई के जरिए जो लेनदेन हो रहा है। उस पर आयकर विभाग और जीएसटी विभाग की नजर है। एआई से मिली रिपोर्ट के आधार पर करदाताओं को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। इलेक्ट्रॉनिक ट्रांजैक्शन की रिपोर्ट भी प्राप्त की जा रही है। उसे टैक्स से जोड़ा जा रहा है। इससे आयकर विभाग और जीएसटी विभाग का काम आसान हुआ है। कर चोरी अब आसान नहीं होगी। ऑनलाइन लेनदेन के सभी माध्यमों पर टैक्स विभाग की नजर है।

https://www.parpanch.com/rani-mukherjee-and-karan-johar-will-give-speech-in-australian-parliament/?swcfpc=1

Share

Abhay Singh

Related Posts

रतन टाटा के निधन पर..क्या कह रहा दुनिया का Media

London। भारत के प्रतिष्ठित उद्योगपति Ratan Tata का निधन हो गया, उनके निधन पर न केवल भारतीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी शोक की…

Share

ग्लोबल हंगर इंडेक्स में India 105वें स्थान पर नेपाल, श्रीलंका और बांग्लादेश की हालत हमसे बेहतर

नई दिल्ली। ग्लोबल हंगर इंडेक्स की 2024 की लिस्ट में इस साल India 127 देशों में 105वें नंबर पर है। पिछले साल 125 देशों में…

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *