कानपुर। सर पदमपत सिंघानिया एजुकेशन सेंटर द्वारा नेशनल स्पोर्ट्स डे पर उत्तर प्रदेश डिफ्रेंटली एबल्ड Cricket एसोसिएशन और सर पदमपत सिंघानिया एजुकेशन सेंटर के मध्य T-20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।
उत्तर प्रदेश डिफ्रेंटली एबल्ड Cricket एसोसिएशन टीम ने पहले बल्लेबाजी करते 15 ओवर मे 103 रन बनाये जिसमे अंकित ने सर्वाधिक 39 रन बनाये। जवाब मे सर पदमपत सिंघानिया एजुकेशन सेंटर की टीम 12.1 ओवर में 51 रन पर आल आउट हो गई। उत्तर प्रदेश डिफ्रेंटली एबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन ने यह मैच 52 रन से जीत लिया। विजय ने 2 विकेट चटकाए। 39 रन और 2 विकेट लेकर अंकित मैन ऑफ द मैच बने।
स्कूल के सभी अधिकारियों ने खिलाड़ियों और कोच राहुल सिंह को शुभकामनाएं दी और विनर ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर भावना गुप्ता, डॉ दीपक श्रीवास्तव, डॉ मानस, चांदी भाई आदि मौजूद रहे ।