कानपुर। Green park में भारत-बंगलादेश टेस्ट मैच की तैयारियों का जायजा लेने शनिवार की शाम को मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी व जल जीवन मिशन योजना के महानिदेशक डॉ. राज शेखर ने ग्रीनपार्क स्टेडियम का निरीक्षण किया।
उन्होंने वेन्यू डायरेक्टर डॉ. संजय कपूर, कोषाध्यक्ष प्रेम मनोहर गुप्ता के साथ मिलकर सबसे पहले सी-बालकनी का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने क्षतिग्रस्त हुए स्थानों की पूरी जानकारी ली और मरम्मत के चल रहे कार्य को देखकर संतोष प्रकट किया। इसके अलावा मुख्य सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि ग्रीनपार्क स्टेडियम की सबसे आकर्षक दीर्घा है सी-बालकनी, ऐसे में इसका विशेष ख्याल रखा जाए। साथ ही उन्होंने यूपीसीए के सदस्यों को दर्शक क्षमता को बढ़ाने को लेकर भी चर्चा की।
https://www.parpanch.com/bcci-vice-president-rajeev-shukla-inspected-the-green-park/?swcfpc=1