कानपुर। Green park स्टेडियम में 27 सितंबर से शुरू हो रहे भारत और बांग्लादेश टेस्ट मैच की तैयारी को लेकर कमिश्नर अमित गुप्ता और पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने सभी विभागों के साथ बैठक की।
कमिश्नर ने मैच को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी विभागों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने कहा कि इन कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करा लें, इसकी समीक्षा की जाएगी। कमिश्नर ने पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिया कि वह जल्द पूरे स्टेडियम परिसर का निरीक्षण कर सुरक्षा और क्षमता का प्रमाणपत्र उपलब्ध कराए। स्टेडियम की दीर्घाओं व प्रवेश द्वारों पर किए जा रहे बेरीकेडिंग का निरीक्षण करें। स्टेडियम के अंदर, पुलिस लाइन से ग्रीनपार्क को आने वाली समेत आसपास की सभी सड़कों का मरम्मत करने के साथ पेंटिंग का काम कराएं। कमिश्नर ने न्यू प्लेयर्स पवेलियन में अलग से विद्युत सेटअप बनाने का केस्को को निर्देश दिया। कहा, लोकल फॉल्ट जैसी समस्या से निपटने के लिए लाइनों का निरीक्षण कर लें। 27 सितंबर से एक अक्तूबर कर स्टेडियम को 24 घंटे सप्लाई दी जाए। बिजली से जुड़े कार्यों में कर्मचारियों की तैनाती करें। विद्युत सुरक्षा विभाग स्टेडियम में बिजली से जुड़े हर कार्यों का निरीक्षण कर प्रमाणपत्र जरूर दें।
नगर निगम को दी जिम्मेदारी
- -स्टेडियम के बाहरी क्षेत्र में सफाई के साथ कूड़ा-मलवा उठाएं
- -दर्शकों की आवश्यकता अनुसार मोबाइल व अस्थाई शौचालय का इंतजाम करें।
- -ग्रीनपार्क चौराहा से परमट तिराहा और परमट तिराहा से डीएवी तिराहा तक स्टेडियम के बाहर की सड़क व नालियों की मरम्मत के साथ अतिक्रमण हटाएं
- -स्टेडियम के बाहर आने-जाने वाले रास्तों में पैच वर्क के साथ रोज चूना छिड़के व फॉगिंग कराएं
- -स्टेडियम से चकेरी एयरपोर्ट तक अतिक्रमण हटाएं
- -स्टेडियम के अंदर व बाहर स्ट्रीट लाइट का उचित इंतजाम करें
जल संस्थान को दी जिम्मेदारी
- स्टेडियम में सभी टंकियों की सफाई और पानी का ओटी टेस्ट कराएं
- -स्टेडियम परिसर में पेयजल आपूर्ति के लिए स्थापित समरसेबुल पंप एवं हैंडपंप का निरीक्षण
- -ड्रेसिंग रूम, मीडिया सेंटर, डायरेक्ट्रेट पवेलियन, न्यू प्लेयर्स पवेलियन, वीआईपी पवेलियन तथा शौचालयों की सीवर लाइन की चेकिंग करें
- -पेयजल की आवश्यकता का आकलन कर प्रत्येक दीर्घा में अलग-अलग इंतजाम करें
मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दी जिम्मेदारी
- -टीम व वीआईपी के साथ एंबुलेंस समेत चिकित्सक की तैनाती
- -स्टेडियम के अंदर व बाहर के साथ सभी दीर्घाओं में चिकित्सक, दवा व एंबुलेंस का इंतजाम
- -प्लेयर्स पवेलियन में डॉक्टर के लिए जरूरी उपकरण व अन्य इंतजाम कराएं। प्लेयर्स, डायरेक्ट्रेट पवेलियन व वीआईपी के लिए सेफ अस्पताल भी बनाएं
यूपीसीए जल्द पूरा करें इन कार्यों को
- -फ्लड लाइट के जनरेटर, पैनल व बल्बों की जांच कर कमी दूर करें
- -बॉक्स दीर्घाओं में एसी फिटिंग के साथ सभी दार्घाओं में साज-सज्जा और रंगाई-पुताई काम करें
- -प्लेयर्स ड्रेसिंग रूम के बाथरूम की साफ-सफाई के साथ कर्मचारी तैनात करें
- -स्टेडियम में अग्निशमन यंत्रों को लगाएं
- -स्टेडियम के गेट व खिड़कियों में टिकट बिक्री की सूचना, टिकट का मूल्य आदि सूचना लिखाएं
- -भारत और बांग्लादेश टीम के लिए वाहन की व्यवस्था, रहने व खाने के साथ प्रैक्टिस सेशन का इंतजाम
- -मीडिया सेंटर, अंपायर रूम, प्लेयर्स रूम, पवेलियन रूम व वीआईपी दीर्घा में केबिल कनेक्शन, टीवी व एलसीडी लगाएं
- -मीडिया सेंटर में टेलीफोन, इंटरनेट व वाई-फाई की सुविधा के लिए दूरसंचार विभाग को आवेदन करें
- -मीडिया सेंटर के प्रवेश द्वार पर डेस्क स्थापित कर समस्याओं का समाधान करना
- -उद्घाटन व समापन समारोह में व्यवस्था व कर्मचारियों की तैनाती कर पास निर्गत करें
- -स्टेडियम के अंदर लगे पेड़ों की रंगाई कराएं
फायर विभाग कराएं ये काम
- -स्टेडियम परिसर व उसके आसपास क्षेत्रों में मैच के दौरान अग्निशमन वाहन तैनात रहे
- -स्टेडियम में लगे सभी यंत्रों की फिटनेस की जांच कर प्रमाणपत्र दें
एसपी यातायात कराएं ये काम
- -ग्रीन पार्क स्टेडियम के अंदर वाहनों की पार्किंग व्यवस्था
- -कार पास की व्यवस्था
- -अन्य दर्शकों के वाहनों की पार्किंग के लिए स्थलों का चयन
https://www.parpanch.com/green-park-will-be-monitored-with-120-cctv-cameras/?swcfpc=1