- Green Park का निरीक्षण कर पीडब्ल्यूडी ने तैयार किया प्लान
- Green Park में भारत-बंगलादेश टेस्ट मैच के बाद ही शुरू हो सकेगा काम
कानपुर। शहर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम Green Park की लगातार घट रही दर्शक क्षमता को बढ़ाने के लिये ई पब्लिक और बी गैलरी को डबल स्टोरी का प्लान तैयार किया गया है। इन दोनों गैलरी के डबल स्टोरी हो जाने के बाद स्टेडियम की दर्शक क्षमता अपने पुराने स्वरूप को हासिल कर सकेगी।
Green Park स्टेडियम का सोमवार शाम निरीक्षण करने आयी पीडब्ल्यूडी की टीम ने कहा कि मंडलायुक्त अमित कुमार द्वारा यहां की दर्शक क्षमता को बढ़ाने के लिये प्लान तैयार करने के निर्देश दिये गये थे। जिस बाबत यहां का निरीक्षण करने के बाद तय किया गया है कि ई पब्लिक और बी जनरल व गर्ल्स को यदि डबल स्टोरी कर दिया जायेगा तो यहां की क्षमता में काफी इजाफा होगा। हालांकि यह काम आगामी 27 सितम्बर को होने वाले भारत और बंगलादेश टेस्ट मैच के बाद ही शुरू हो सकेगा।
पीडब्ल्यूडी के राहुल सिंह ने बताया कि आगामी मैच को लेकर इससे पहले हुए निरीक्षण की रिपोर्ट सौंप दी गयी है। जिसमें सी बालकनी का मामला उच्चाधिकारियों के सामने रखा जा चुका है। हालांकि यूपीसीए ने इस गैलरी में काम शुरू कर दिया है लेकिन आईआईटी द्वारा अंतिम निरीक्षण करने के बाद ही तय होगा कि इस गैलरी में मैच के दौरान कितने दर्शक बैठ सकेंगे। गौरतलब है कि ग्रीनपार्क में पिछला टेस्ट वर्ष 2021 में भारत और न्यूजीलैंड के मध्य खेला गया था। इस मैच में 27400 दर्शकों ने मैच का आनंद उठाया था लेकिन इस बार हालात कुछ अलग नजर आ रहे हैं। जिसका प्रमुख कारण रख-रखाव का आभाव रहा। जिस कारण स्टेडियम की अधिकतर गैलरी काफी दयनीय स्थिति में पहुंच चुकीं थीं। जिन गैलरी में कुर्सियां लगी थी वहां अधिकतर टूटी-फूटी थी तो सीमेंटेंड पट्टियों वाली ई पब्लिक, सी गैलरी, बी गैलरी की स्थिति तो काफी बदतर थी। मैच नजदीक आने के बाद मीडिया द्वारा मामला उजागर होने के बाद शासन, प्रशासन, नेता, यूपीसीए विभाग जागे। यूपीसीए ने काफी हद तक काम करवाना शुरू है अब देखना होगा कि मैच में वह कितनी टिकट बिक्री के लिये रखता है।
https://www.parpanch.com/futsal-academy-kalyanpur-won-the-title/?swcfpc=1