कानपुर। Green Park स्टेडियम में नई फुटबॉल कोच की नियुक्ति हो गई है। यहां पर पिछले ढाई साल से कोई भी फुटबॉल कोच नहीं था।
Green Park में फुटबाल कोच न होने के कारण अधिकतर खिलाड़ियों को या तो खुद अभ्यास करने पर विवश होना पड़ता था या फिर बाहर के क्लबों में अभ्यास करने जाना पड़ता था। खिलाड़ी न होने के कारण फुटबॉल मैदान की स्थिति भी खराब थी। ऐसे में कानपुर देहात में नियुक्त फुटबॉल कोच ज्योति गुप्ता को ग्रीनपार्क स्टेडियम में नए कोच के तौर पर डिप्टी डायरेक्टर ग्रीनपार्क आरएन सिंह ने नियुक्त किया है। ज्योति शुक्रवार से अपना कार्यभार संभालेंगी। इससे पहले ग्रीनपार्क स्टेडियम में बॉक्सिंग और बॉस्केटबॉल कोचों को भी नियुक्त किया गया था।